एलडीसीई में अब मनमानी नहीं कर पाएंगे विभागीय अधिकारी
वाया विजिलेंस, ग्रुप ‘बी’ अधिकारी बनने का रास्ता अब हुआ कठिन
रेलवे बोर्ड ने 20 जुलाई 2020 को एक पत्र (सं. ई(जीपी)/2018/2/31) जारी करके सभी जोनल रेलों और उत्पादन इकाईयों को ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘बी’ में होने वाली पदोन्नतियों के लिए ली जाने वाली सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के सभी प्रश्नों को शत-प्रतिशत ऑब्जेक्टिव बनाने का आदेश दिया है।
अब ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘बी’ में पदोन्नति की परीक्षा के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। बस निशान लगाते जाओ, पर्चा हल करते जाओ। इस प्रणाली के अपनाए जाने से रेलवे को फिलहाल कई लाभ होंगे, जैसे-
अब विभाग प्रमुख (पीएचओडी) मेहनत से परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करेंगे और जांचने वाले अधिकारी भी अब मनमाने तरीके से अंक नहीं दे पाएंगे, जैसा कि वे अब तक वर्णनात्मक प्रश्नों में कर पाते थे।
अब विजिलेंस वाले बिना वजह कोई केस नहीं बना पाएंगे, जैसा कि वे अब तक वर्णनात्मक उत्तरों को लेकर काॅपी जब्त कर पूरे के पूरे सेलेक्शन को खटाई में डाल दिया करते थे, वह भी महज इसलिए कि या तो उनकी “सेवा-पानी” नहीं हुई होती थी, या वे (डेपुटेशन पर आए विजिलेंस इंस्पेक्टर) फेल हो जाते थे। इस तरह पूरे सेलेक्शन को कैंसल कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। फिर चाहे अधिकारियों के खिलाफ ही उन्हें विजिलेंस केस क्यों न बनाने पड़ें हों।
प्रश्न पत्र अब तक संबंधित विभाग के पीएचओडी ही सेट करते रहे हैं, अब भी वही करेंगे, परंतु इस सर्कुलर के बाद से अब जीएम उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए उसी विभाग या अन्य विभाग के जिस अधिकारी को नामित करेंगे, वह चयन समिति का सदस्य भी होगा।
अब ऐसा नहीं होगा कि पीसीपीओ ने पेपर सेट किया और अपने अधीनस्थ सीपीओ/एडमिन या सीपीओ/आईआर को पेपर जांचने के लिए नामित कर दिया। अब क्योंकि उसका चयन समिति का सदस्य होना अनिवार्य है, अत: वह जिम्मेदारी से पेपर जांचेगा और किसी भी गड़बड़ी के लिए वह स्वयं तथा सामूहिक रूप से चयन समिति के सभी सदस्य उत्तरदायी होंगे।
यह तो लगभग सर्वविदित है ही, और एक जांचा-परखा तथ्य भी, कि ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘बी’ में प्रमोशन के लिए काफी लेनदेन होता है और करीब ९०% ग्रुप ‘बी’ प्रमोशन इसी आधार पर होते रहे हैं। उपरोक्त निर्देश जारी करके रेलवे बोर्ड द्वारा अब जो कदम उठाया गया है, उससे शायद विभागीय स्तर पर जारी इस अवैध कारोबार पर कुछ लगाम लग सकती है।