‘रेलवे समाचार’ के संपादक सुरेश त्रिपाठी ‘बेस्ट सीनियर जर्नलिस्ट ऑफ द इयर-2019’ राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित
6वें सीएमएसबी राष्ट्रीय अवार्ड वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न
नई दिल्ली: ‘काउंसिल फॉर मीडिया एंड सेटेलाइट ब्रॉडकॉस्टिंग’ (सीएमएसबी) बंगलोर की तरफ से रविवार, 15 दिसंबर 2019 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली के सभागार में ‘रेलवे समाचार’ के संपादक सुरेश त्रिपाठी को ‘बेस्ट सीनियर जर्नलिस्ट ऑफ द इयर-2019’ 6वें सीएमएसबी राष्ट्रीय अवार्ड ट्रॉफी, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित सीएमएसबी के चेयरमैन बिके बंगारी, पूर्व सांसद डॉ उदितराज, भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के पूर्व सदस्य मोहम्मद इरफान अहमद, सीएमएसबी के राष्ट्रीय संयोजक एवं रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के पूर्व सदस्य डॉ अशोक त्रिपाठी, आरपीएफ एसोसिएशन के महामंत्री यू. एस. झा इत्यादि ने श्री त्रिपाठी को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया।
श्री त्रिपाठी के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले चुनिंदा लोगों को भी 6वें सीएमएसबी राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सुचारु संचालन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर (पत्रकारिता) डॉ आबिद अली अंसारी ने किया। कार्यक्रम में पूरे देश से विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
‘रेलवे समाचार’ के संपादक सुरेश त्रिपाठी को ‘काउंसिल फॉर मीडिया एंड सेटेलाइट ब्रॉडकॉस्टिंग’ (सीएमएसबी) ‘बेस्ट सीनियर जर्नलिस्ट ऑफ द इयर-2019’, 6वें सीएमएसबी राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित करते हुए भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के पूर्व सदस्य मोहम्मद इरफान अहमद, आरपीएफ एसोसिएशन के महामंत्री यू. एस. झा, पूर्व सांसद डॉ उदितराज और सीएमएसबी के राष्ट्रीय संयोजक एवं रे. बो. की यात्री सुविधा समिति के पूर्व सदस्य डॉ अशोक त्रिपाठी तथा सीएमएसबी के ऑल इंडिया जनरल सेक्रेटरी एम. के. जैन।