लोको पायलट को जान से मारने की धमकी देने वाले कंपनी ऑनर का ऑडियो वायरल

“यह एक अत्यंत गंभीर मामला है। रेलकर्मियों में इससे काफी रोष व्याप्त है। कुछ रेल अधिकारियों की कदाचारिता के कारण कंपनी ऑनर्स और ठेकेदारों के हौसले बहुत बुलंद हैं!”

एक कंपनी ऑनर की गाली-गलौजपूर्ण भाषा में एक लोको पायलट (#LP) को जान से मार देने की धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह घटना 29 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के चिरईडोंगरी में रात को लगभग 22.18 बजे की घटित हुई।

कंपनी ऑनर लोको पायलट को लाइन नं.1 से गाड़ी को लाइन नं.2 पर लगाने को कह रहा है। जबकि लोको पायलट की ड्यूटी समाप्त हो चुकी है। वह उसे कह रहा है कि “यह बात उससे कहने का कोई औचित्य नहीं है। स्टेशन मास्टर से कहिए।”

इस पर कंपनी ऑनर उसे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी देने लगता है। जबकि लोको पायलट की ड्यूटी 10 घंटे से ज्यादा हो चुकी थी। उसे अपने मुख्यालय भी वापस जाना था। इसके अलावा वहां से वापस जाने का उसके पास कोई साधन भी नहीं था।

अंततः लोको पायलट डर जाता है और अपनी जान की परवाह करते हुए वह गाड़ी को लाइन नं.2 पर लगाने के लिए तैयार हो जाता है, जब कंपनी ऑनर उसे अपनी व्यवस्था से उसके मुख्यालय नैनपुर पहुंचा देने की बात कहता है। इस तरह उससे वहां जबरदस्ती काम कराया जाता है।

यह एक अत्यंत गंभीर मामला है। 30 जून को संबंधित लोको पायलट उमेश चंद्र, असिस्टेंट लोको पायलट घरडे और गुड्स गार्ड भगवान प्रसाद तिवारी ने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, परिचालन, नागपुर मंडल, द.पू.म.रे. को घटना की लिखित शिकायत की है।

गार्ड, लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट द्वारा की गई संयुक्त लिखित शिकायत

यह एक अत्यंत गंभीर मामला है। रेलकर्मियों में इससे बहुत भयानक रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि “कुछ भ्रष्ट रेल अधिकारियों की कदाचारिता के कारण कंपनी ऑनर्स और ठेकेदारों के हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं।”

उनका यह भी कहना है कि “यह रेल अधिकारियों के भ्रष्टाचार और उनके द्वारा रेल संरक्षा के साथ समझौता किए जाने का परिणाम है। अगर रेल प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो निकट भविष्य में इसके परिणाम बहुत भयंकर हो सकते हैं।”

#AshwiniVaishnaw #RailMinIndia #RlyAdmin #RailMinister #RailwayBoard #Corruption