भीषण अग्निकांड और 9 दुर्भाग्यपूर्ण मौतों का जिम्मेदार कौन?

रेलवे की ऐसी लावारिस स्थिति इससे पहले कभी नहीं हुई थी

पीसीएससी/पूर्व रेलवे की रिपोर्ट में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है!

पूर्व रेलवे की बहुमंजिली इमारत के तेरहवें माले में आग लगने से 9 लोग जिंदा जल गए। इन मौतों के लिए वह अधिकारी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने करीब 5 साल पहले कोयलाघाट की इस बहुमंजिली इमारत की ऑडिट रिपोर्ट दबा दी, जिसमें इसकी सभी स्थापनाओं का पुनर्स्थापन करने की बात कही गई थी।

आग की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए 9 लोग

  1. एक डिप्टी सीसीएम पी. के. मंडल
  2. पीसीएससी/पू.रे. का बॉडी गार्ड
  3. एक एएसआई/कोलकाता पुलिस
  4. पश्चिम बंगाल फायर ब्रिगेड के पांच जवान
  5. एक अन्य व्यक्ति, जिसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है

इस भीषण अग्निकांड के लिए जिम्मेदार सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए!

इस बात का भी पता लगाया जाए कि इस भीषण अग्निकांड का शिकार न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग का इंचार्ज कौन है?

यह भी कि रेलवे में फायर मामलों को अब कौन देखता है और राज्यों की फायर ब्रिगेड के साथ को-ऑर्डिनेट कौन करता है?

इन सभी संबंधितों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए!

क्योंकि 1997 में तत्कालीन सीआरबी के एक मूढ़तापूर्ण निर्णय के चलते आरपीएफ का फायर ब्रिगेड विंग बंद कर दिया गया था! अब इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।

#RailMinIndia must clarify –

When was fire fighting plan last made and/or reviewed by whom/with whom?

Who all have been trained?

Efficacy of the fire fighting mechanism?

What are the recent directions of #RailMinIndia in such cases?

And, finally what happened after 16.11.15 audit report?

In massive fire at NKG Building PRS OFFICE #EasternRailway, one of a most dedicated officer #PKMandal, DyCCM/DB/ER is got trapped in fire in the elevator and is no more.

ईश्वर, इस भीषण अग्निकांड में हादसे का शिकार होकर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे!

विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

धू-धू कर जला रेल इंजन

धू-धू कर जल रहे इस रेल इंजन में आग लगने की यह घटना 6 मार्च की है!

पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल की टोरी-शिवपुर कोल साइडिंग के फुलबशिया-बुकरू स्टेशनों के बीच ब्लॉक सेक्शन में शॉर्ट सर्किट से इंजन में यह आग लगी।

इस हादसे में लोको पायलट/गार्ड बाल-बाल बचे!🚇

एक तरफ भारी भ्रष्टाचार के चलते रेल लुट रही है, बिक रही है, दूसरी तरफ जो कुछ बची-खुची है, वो जल रही है और तथाकथित सभी स्टेक होल्डर्स मूक बनकर तमाशबीन बने हुए हैं!

पूरी भारतीय रेल में आए दिन ऐसी घटनाएं कहीं न कहीं घटित हो रही हैं। वर्तमान से ज्यादा इतनी असुरक्षित स्थिति रेलवे की कभी नहीं रही।

भारतीय रेल की ऐसी लावारिस स्थिति इससे पहले कभी नहीं हुई थी।

#IndianRailway #RailwayBoard #PMOIndia #RPFIndia #FinMinIndia #PiyushGoyal