7 से 15 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस

रेल प्रशासन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राघवपुरम-कोल्नूर खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते गाड़ी सं. 02625/02626 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है।

गाड़ी सं. 02625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली दि. 07.10.20 से दि. 15.10.20 तक परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा, दुव्वडा, विजयनगरम, रायगड़ा होते हुए नई दिल्ली जाएगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं. 02626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम दि. 07.10.20 से दि. 15.10.20 तक परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा, दुव्वडा, विजयनगरम, रायगड़ा होते हुए नई दिल्ली जाएगी

उक्त अवधि में गाड़ी सं. 02625/02626 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव वारंगल, रामागुंडम, बल्हारशाह, चंद्रपुर और सेवाग्राम स्टेशनों पर निरस्त किया गया है।