“मंडुवाडीह” का नाम बदलकर “बनारस” किया गया

केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन (Manduadih Railway Station) का नाम बदलकर “बनारस” कर दिया है।

राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने गुरुवार, 18 सितंबर 2020 को इसकी अधिसूचना जारी की है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदले का निर्णय लिया था। इस संबंध में सरकार के स्तर पर जरूरी कार्रवाई पूरी की गई।

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वाराणसी किए जाने की मांग काफी समय से लंबित थी। इस पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार ने नाम परिवर्तन को स्वीकृति दी थी।

केंद्र सरकार की कार्रवाई पूरी होने के बाद एक अनापत्ति प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया था। इसी के आधार पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नाम बदलने को स्वीकृति प्रदान की।

अब राज्यपाल की अनुमति से प्रदेश सरकार ने नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसे स्थानीय प्रशासन और रेलवे को भेजा गया है। स्टेशन का नया नाम लिखने का काम अब रेलवे द्वारा किया जाएगा।

#manduadih #railway #station #banaras #varanasi #namechange