डिप्टी सीटीएम/कानपुर ने स्थानीय पुलिस को प्रदान किया मेडिकल सुरक्षा उपकरण

उत्तर मध्य रेलवे, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक एवं उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु रेलवे की तरफ से गुरुवार 9 अप्रैल को कानपुर नगर पुलिस के सिविल पुलिस कर्मियों को मेडिकल सुरक्षा उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस योगदान में पर्सनल प्रोटेक्टिव किट, हैंड ग्लव्स, ट्रांसपैरेंट चश्मे, प्रोटेक्शन जैकेट्स इत्यादि मेडिकल सुरक्षा सामान शामिल है।

यह मेडिकल सुरक्षा सामान उन पुलिसकर्मियों को प्रदान किया गया, जो लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पब्लिक ड्यूटी कर रहे हैं।

रेलवे के इस योगदान की सराहना कानपुर नगर सिविल प्रशासन द्वारा की गई और मौके पर उपस्थित कानपुर नगर, पश्चिम के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार (आईपीएस) ने इसके लिए हिमांशु शेखर को धन्यवाद दिया।

कानपुर रेलवे एरिया में कार्यरत वाणिज्य विभाग के रेलकर्मियों द्वारा भी इस अभियान को सफल बनाने में स्वैच्छिक अंशदान किया गया है।

PPE kits and other medical safety instruments donated by DyCTMCNB to local police