समस्त सरकारी विधानों से “रजिस्ट्रेशन” शब्द को “नोटिफिकेशन” से विस्थापित किया जाना चाहिए
Word “Registration” must be replaced by “Notification”
अब समय आ गया है कि सरकार को समस्त सरकारी विधानों से “रजिस्ट्रेशन” (पंजीकरण) शब्द को “नोटिफिकेशन” (सूचना) शब्द से विस्थापित कर देना चाहिए।
रजिस्ट्रेशन शब्द का प्रयोग विधिक रूप से अंग्रेजों ने भारत के शिल्प और वाणिज्य को हतोत्साहित करने के लिए शुरू किया था।
रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब बाबू चाहेगा।
बाबू कब चाहेगा जब उसकी मुट्ठी गर्म होगी।
इसका वर्णन प्रदोष अइछ ने अपनी पुस्तक Truths में किया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ब्रिटेन या यूरोप के गोरों को एक नियमित राशि पर नौकर रखती थी, लेकिन उनको प्राइवेट बिजनेस की छूट थी।
प्राइवेट बिजनेस में लूट-खसोट-डकैती से लेकर कोई भी सरकारी कागज बनवाने के लिए ली जाने वाली घूस भी शामिल थी।
इन नौकरों का ध्यान अपने ड्यूटी के प्रति कम, प्राइवेट बिजनेस से पैसा कमाने में अधिक रहता था। इस तरह कुछ लोग धनी हो गए, कुछ अधिक धनी हो गए, कुछ धन के मारे गंधाने लगे (stinking rich)
यह सब रजिस्ट्रेशन नामक विधि को अपनाकर किया जाता था। हर काम-धंधे के लिए जनता को रजिस्ट्रेशन करवाना होता था।
वह विधि आज भी जारी है।
नोटिफिकेशन का अर्थ है कि कोई भी काम करने की सूचना देना ही पर्याप्त है, जिससे सरकार के पास हर काम का डेटा उपलब्ध हो, वरना हर व्यक्ति जानता है कि सरकारी विभागों में किसी काम का रजिस्ट्रेशन करवाना कितना मुश्किल होता है।
*published as received
#word #ragistration #notification #replace #government