केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कोलकाता: हाल ही में केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को राजभवन, कोलकाता में मुलाकात किया और उन्हें हिंदी के प्रचार-प्रसार के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर परिषद की ओर से राज्यपाल को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल यमुना प्रसाद राय, संयोजक – भारतीय रेल – केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, नई दिल्ली, और सूबेदार सिंह, सह-संयोजक- भारतीय रेल – केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, नई दिल्ली, ने राज्यपाल को सद्भावना-पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर श्रीमती संगीता नागी ने प्रेमचंद के सुप्रसिद्ध उपन्यास ‘गोदान’ की एक प्रति उन्हें भेंट की।
श्रीमती सविता आनंद ने पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राज्यपाल को एक पौधा भेंट किया।
मनीष आनंद (शाखा प्रधान एवं सदस्य- राष्ट्रीय कार्य समिति – नई दिल्ली) ने राजभाषा हिंदी से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
यमुना प्रसाद राय और सूबेदार सिंह ने राज्यपाल को परिषद की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
महामहिम राज्यपाल ने परिषद के कार्यों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं।