स्टेशन डेवलपमेंट – अर्थात् दिखावे का प्रोजेक्ट
स्टेशन डेवलपमेंट – अर्थात् अमृत भारत स्टेशन योजना – के लिए केंद्रीय बजट से जो अत्यंत उदार आवंटन हुआ है, वह ऐसे दिखावे के प्रोजेक्ट में खर्च हो रहा है।
कई बड़े रेलवे स्टेशनों के डेवलपमेंट के लिए जितना आवंटन हुआ है, उतने में तो पूरा एक नया टाउनशिप बसाया जा सकता है, एक बड़े शहर का कायाकल्प हो सकता है।
ऐसे लगभग पाँच सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों का कथित विकास इस योजना के तहत किया जाना है, जिसका बजट लगभग 20,000 करोड़ बताया गया है।
यह भी बताया गया कि यह बजट अब तक स्वाहा हो चुका है, अब नए बजट के आने की प्रतीक्षा हो रही है।
जिस पैसे से कई शहरों और हजारों गाँवों का कायापलट हो सकता था, वह केवल रेलवे स्टेशनों की दीवारों, चारदीवारी और प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट/मॉर्बल लगाने तथा वीआईपी लाउंज बनाने में अनावश्यक खर्च हो रहा है।
इस पर हम बाद विस्तार से जानकारी देंगे!