जाखलौन-ललितपुर खंड के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा 27.12.2022 को धौलपुर-बीना तीसरी रेल लाइन योजना के अंतर्गत जाखलौन-ललितपुर के मध्य नवनिर्मित 16.58 किमी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन सहित सभी रेल संस्थापनाओं का निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई, ब्रिज, ट्रैक, पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशंस तथा उनकी कार्यक्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीआरएस ने इंस्पेक्शन कैरिज तथा मोटर ट्राली से उक्त रेलखंड पर सभी प्रकार की नई संस्थापनाओं का परीक्षण भी किया।
निरीक्षण के बाद संबंधित नवस्थापित ट्रैक पर 120 किमी प्रति घंटा से अधिक स्पीड से गति परीक्षण के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख की गई। इस दौरान संरक्षा संबंधी संस्थापनाओं का सघन निरीक्षण भी किया गया।
रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के बाद यह नवनिर्मित तीसरी लाइन रेलखंड यात्री एवं मालगाड़ियों के सुरक्षित संचालन हेतु उपलब्ध होगा। इस अतिरिक्त लाइन के प्रारंभ होने से धोलपुर-झांसी रेलखंड पर गाड़ियों के संचालन के भार में कमी आएगी। रेलगाड़ियों के संचालन में सुगमता होगी। गति मिलेगी तथा समय पालन में सुधार होगा।
धौलपुर-बीना तीसरी लाइन योजना के अंतर्गत अब तक बानमोर-मुरैना लगभग 19 किमी रेलखंड पर तीसरी लाइन का कार्य प्रगति पर है, जिसको पूरा करने का लक्ष्य जनवरी वर्ष 2023 है। इसके अतिरिक्त ग्वालियर-बानमोर 19.26 किमी, डबरा-आंतरी 20 किमी, वीरांगना लक्ष्मीबाई-बबीना 25.35 किमी तथा बिजरौठा-ललितपुर 28.98 किमी रेलखंड पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर, इन खंडों पर रेल संचालन पहले ही प्रारंभ हो गया है।
सीआरएस निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर, मुख्य सिग्नल अभियंता प्रशान्त वर्मा, मुख्य इंजीनियर ए के सिंह, सीईएलई एच एम शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर अमित गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।