जीएम/द.म.रे. ने किया पेद्दापल्ली रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण

पेद्दापल्ली मारवाड़ी सेवा समाज प्रतिनिधि मंडल ने जीएम को यात्री सुविधाओं संबंधी ज्ञापन सौंपा

पेद्दापल्ली: दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गजानन माल्या ने रविवार, 1 दिसंबर को निजामाबाद-पेद्दापल्ली क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के दौरान विशेष ट्रेन से शाम करीब 4.30 बजे पेद्दापल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ सभी संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों के साथ श्री माल्या ने स्टेशन का सघन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पेद्दापल्ली मारवाड़ी सेवा समाज की प्रबंध समिति के सदस्य श्याम सुंदर अटल और युवा संगठन के सदस्य श्रवण कावड़ा एवं अन्य सदस्यों ने जीएम/द.म.रे. गजानन माल्या सहित सभी अधिकारियों का यथोचित स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने श्री माल्या को पेद्दापल्ली रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने, सुपरफास्ट ट्रेनों का हाल्ट दिए जाने, पेद्दापल्ली से निजामाबाद तक 2-3 नई गाड़ियां चलाने, मुंबई-करीमनगर एक्सप्रेस को पेद्दापल्ली तक विस्तारित करके काजीपेठ-बल्लारशाह क्षेत्र को जोड़ने, प्लेटफार्म शेड और लिफ्ट लगाने, प्लेटफार्मों पर शौचालय बनाए जाने इत्यादि यात्री सुख-सुविधाओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

जीएम श्री माल्या ने उपरोक्त सभी सुविधाएं जल्दी ही मुहैया कराने का आश्वासन दिया।