पीसीएमई/उ.म.रे. द्वारा एमएलआर कोच कारखाना झांसी से वातानुकूलित कोच का लोकार्पण
प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (पीसीएमई), उत्तर मध्य रेलवे कुंदन कुमार द्वारा 15.12.2021 को एमएलआर कोच कारखाना, झांसी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक दीपक निगम द्वारा कारखाने में कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के एलएचबी एवं आईसीएफ कोचों के पीओएच एवं आईसीएफ वातानुकूलित कोचों के पीओएच कार्य एवं अन्य क्रियाकलापों से संबंधित संक्षिप्त जानकारी उपलब्ध करायी गई।
इसके साथ ही एमएलआर कोच कारखाना द्वारा पीओएच किये गये प्रथम आईसीएफ वातानुकूलित कोच का लोकार्पण किया गया। एमएलआर कोच कारखाना द्वारा पिछले दो वर्षो में लगभग दोगुना कोचों के आउटटर्न सहित इन्हीं सराहनीय कार्यो के लिए प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा एमएलआर कारखाने को ₹25000 का नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर अभिजीत सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर / योजना, मुख्यालय, आर. डी. मौर्य, मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन मरम्मत कारखाना झांसी, कौशल किशोर, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, सतीश चन्द्र निरंजन, कार्य प्रबंधक, सुजय यादव, सहायक कार्य प्रबंधक, जी. डी. वर्मा, सहायक मंडल विधुत अभियंता तथा लेखा विभाग, स्टोर के अधिकारी एवं कारखाने के सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
#NorthCentralRailway #CoachMLR #POH