झांसी मंडल: पेंशन अदालत का आयोजन
झांसी मंडल द्वारा 15.12.2021 को बुंदेलखंड क्लब, झांसी में पेंशन अदालत द्वितीय 2021 का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पेंशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिए।
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने पेंशनरों की भुगतान से संबंधित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया एवं पेंशन अदालत से लाभ लेने हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रेरित किया।
इस पेंशन अदालत में प्रस्तुत हुए कुल 71 प्रकरणों में से 57 मामलों का निस्तारण किया गया एवं अन्य प्रकरणों में कार्यवाही चल रही है, जो कि शीघ्र ही निस्तारित कर दी जायेगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित पीपीओ एवं ई-पेमेंट के माध्यम से ₹22,93,370 का भुगतान कर्मचारियों के लम्बित प्रकरणों में किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, मंडल वित्त प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र श्रीवास, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।
#NorthCentralRailway #DRMJhansi #Pension_Adalat