पूर्वोत्तर रेलवे की मेजबानी में 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन
गोरखपुर ब्यूरो: 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे अतुल कुमार श्रीवास्तव की देख-रेख में 23 से 26 नवंबर, 2021 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 नवंबर, 2021 को मुख्य अतिथि एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल तथा प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने गुब्बारा उड़ाकर किया। उद्घाटन समारोह में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
इस अवसर पर उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल भीम सिंह द्वारा खिलाड़ियों को खेल के सभी नियमों का पालन करते हुए खेल भावना से तथा रेल सुरक्षा बल को सम्मान देने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक/राजकीय रेलवे पुलिस राजेन्द्र सिंह, उप वित्त सलाहकार/सामान्य एम.एम.हसन, वरिष्ठ समादेशक/रेलवे सुरक्षा विशेष बल अनिरूद्ध चौधरी, वरिष्ठ रेल अधिकारी, सहायक सुरक्षा आयुक्त/पष्चिम मध्य रेलवे संजय चैधरी, सहायक सुरक्षा आयुक्त/गोरखपुर विपिन सक्सेना, विपिन कुमार सिंह, एस.एल.हंसदा, उग्रसेन सिंह, रविषंकर सिंह, एस. एन. आर्या, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुब्रत चटर्ची, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी टीम के साथ खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में भाग ले। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल बास्केटवाल प्रतियोगिता वर्ष 1988 से सिकंदराबाद से प्रारम्भ हुई थी। विगत वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नही हो सका।
इस वर्ष कुल 9 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि रेलवे सुरक्षा बास्केटवाल टीम अखिल भारतीय पुलिस खेल और अंतर रेलवे खेल प्रतियोगिता में नये आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि इस खेल मैदान में खेल भावना से भाग लें।
प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि यह हर्ष का दिन है कि रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे को अंतर रेलवे सुरक्षा बल बास्केटवाल प्रतियोगिता-2021 की मेजबानी का अवसर दिया है। हमारे यहाँ अन्य क्षेत्रीय रेलों से 8 एवं मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे की टीम सहित कुल 9 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
उन्होंने कहा कि इन 9 टीमों को 2 पूलों में बांटा गया है, जिसमें फाइनल तक 20 मैच होंने हैं। सभी टीमों के बीच कुल 16 मैच होने हैं। इसके बाद 2 सेमीफाइनल, एक हार्ड लाइन मैच एवं अन्तिम में फाइनल मैेच होना हैं। इसलिए प्रतियोगिता को पारदर्शी रखते हुए बास्केटवाल संघ, गोरखपुर एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, रेफरी तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी।
23 नवंबर, 2021 को पहला मैच उत्तर रेलवे एवं मध्य रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर रेलवे ने मध्य रेलवे के 32 के मुकाबले 42 अंक प्राप्त कर मैच जीत लिया। दूसरा मैच पश्चिम मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिम रेलवे के 27 अंकों के मुकाबले पश्चिम मध्य रेलवे ने 32 अंक बनाकर मैच जीता।
उद्घाटन मैच पूर्वोत्तर रेलवे की टीम एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें अक्षय दलाल के विशेष सहयोग से रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने 34 अंक बनाए, जिसके मुकाबले अजित कुमार, सुनील मेहला एवं भीम सिंह के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने 60 अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता के उद्घोषक निरीक्षक अमर लाल एवं भगवान सहाय ने अपनी उद्घोषणाओं से प्रतियोगिता को रोचक बनाया।