झांसी मंडल द्वारा माल लदान एवं राजस्व अर्जन उत्कृष्ट प्रदर्शन
कोविड के विरुद्ध राष्ट्र की लड़ाई में योगदान के साथ ही झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे अपने व्यापार की गति को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है।
अप्रैल से अक्टूबर तक, झांसी मंडल ने पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान में 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।
झांसी मंडल की एक विज्ञप्ति में हर्ष के साथ अवगत कराया गया है कि राजस्व में भी इसी अवधि के दौरान 47.22% की वृद्धि दर्ज हुई है।
मंडल रेल प्रबंधक, झांसी आशुतोष के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के नेतृत्व में झांसी मंडल ने इस साल अप्रैल से अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान कुल 197702 टन माल लदान किया है। जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 131706 टन का लदान किया गया था।
इस अवधि के दौरान आउटवर्ड लोडिंग से झांसी मंडल द्वारा ₹443.22 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया। झांसी मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में सर्वोत्कृष्ट लोडिंग करके एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
उक्त राजस्व अर्जन करने में विशेष योगदान फ्लाई एश, पेट्रोलियम पदार्थ तथा बैलास्ट लोडिंग द्वारा दिया गया।
मंडल का राजस्व बढ़ने के पीछे रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में गठित बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट (बीडीयू) का प्रमुख योगदान है, जिसके अंतर्गत पारंपरिक वस्तुओं के लदान में रेल की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए और मौजूदा तथा नए संभावित माल ग्राहकों के साथ प्रभावी बातचीत के जरिए ग्राहकों के सामने आने वाली कठिनाईयों के संबंध में विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए इन यूनिटों का गठन किया गया है।
#DRMJhs #Freight #IndianRailways #NorthCentralRailway