सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

आज रविवार, 31 अक्टूबर 2021 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर झांसी मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने हेतु राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ – “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूररदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।”

शपथ ग्रहण के बाद रेल सुरक्षा बल द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया, अखंड भारत के निर्माण में उनके द्वारा अहम् भूमिका निभाई गई थी। उन्होंने भारत को एकता के सूत्र में बाँधा था।

इसके पश्चात् मण्डल खेलकूद संघ द्वारा वाकथॉन मैराथन आयोजित की गई, जिसमें अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही, स्काउट्स एवं गाइड्स, कर्मचारी एवं मंडल के सभी खेलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैराथन की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारम्भ कर समापन डीएसए रेलवे मैदान (सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट) पर किया गया।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने लौह पुरुष की जीवनी एवं विचारों पर प्रकाश डाला तथा रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र की एकता पर बल देना चाहिए, ताकि हम अपने देश के महापुरुषों के सपनों के भारत का निर्माण करने में योगदान दे सकें।

इसके अतिरिक्त झाँसी मंडल के अन्य सभी स्टेशनों, डिपो कार्यालयों पर राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कराई गयी तथा प्रमुख स्टेशनों पर उपरोक्त कार्यक्रम तथा दौड़ आयोजित की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवींद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र नाथ, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांश मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, मनोज कुमार सिंह,, जनसंपर्क अधिकारी सहित सभी शाखाधिकारी, मंडल के खिलाड़ी, स्काउट्स एवं गाइड्स, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारीगण ने भाग लिया।

#DRMJhansi #SardarPatel