महाप्रबंधक की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे ‘प्रेम’ ग्रुप की बैठक संपन्न

किफायत और खर्च पर नियंत्रण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ गहन विचार-विमर्श

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार, 18 अक्टूबर, 2021 को क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित पार्टिसिपेशन ऑफ रेलवे इम्प्लाइज इन मैनेजमेंट (प्रेम) ग्रुप की बैठक महाप्रबंधक सभा कक्ष, गोरखपुर में सम्पन्न हुई।

बैठक में सभी विभाग प्रमुखों सहित एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएसन, पूर्वोत्तर रेलवे ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन, पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी संघ एवं पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्वोत्तर रेलवे में खर्च पर नियंत्रण तथा अन्य स्रोतों द्वारा रेल की आय में वृद्धि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना नितांत आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में खर्च पर नियंत्रण तथा विभिन्न स्रोतों से रेल की आय में वृद्वि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा कि जहां कहीं संभव हो, वहां खर्च में कमी की जाए। इसके साथ ही रेलवे की आय में वृद्वि के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर रेल राजस्व में वृद्वि सुनिश्चित की जाए।

महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सामूहिक प्रयास की अत्यंत आवश्यकता है तथा सभी रेलकर्मियों को इसके लिए लगातार सजगतापूर्ण प्रयास करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करके ही पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा मूलभूत ढ़ांचे को मजबूती प्रदान करने में सफलता प्राप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण से यह आदर्श स्थिति प्राप्त करना संभव होगा।

बैठक के दौरान विभिन्न संघों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने रेल के खर्च में कमी एवं विभिन्न स्रोतों से आय में वद्वि हेतु अनेक सुझाव दिए, जिन पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

प्रमुख रूप से विद्युत खर्च में कमी, रेल की खाली जमीनों का व्यवसायिक उपयोग, मांग केे अनुरूप सामग्री की आपूर्ति, स्क्रैप का त्वरित निस्तारण, सामग्री की खरीद के समय सेफ्टी, क्वालिटी एवं इकोनॉमी को प्राथमिकता, गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों की संख्या में वृद्वि, अधिक से अधिक ऑनलाइन वर्क करके कागज एवं मुद्रण पर होने पर खर्च पर नियंत्रण तथा बीएसएनएल दूरभाष सेवा को सरेंडर करने आदि विषयों से संबंधित अनेक पक्षों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबन्धक/सामान्य के. सी. सिंह ने किया।

#GMNER #NERailway #PREM #IndianRailways