रेलकर्मियों के कार्यों और उनके प्रयासों से ही रेल का विकास होगा -आशुतोष, डीआरएम/झांसी

झांसी मंडल का रेल सप्ताह समारोह-2021 संपन्न

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल का 66वां रेल सप्ताह समारोह सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी में सोमवार, 18 अक्टूबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष थे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक के स्वागत तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप पौध भेंट कर किया गया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गीत, नृत्य प्रस्तुति, गीत तथा युगल गीत की प्रस्तुति की गईI

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कर्मठ एवं प्रतिबद्ध रेलकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय रेल के विकास में रेलकर्मियों द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट कार्यों को हम सम्मानित करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम उनसे यह अपेक्षा भी करते हैं कि भविष्य में उनके कार्यों तथा प्रयासों से और विकास होगा। साथ ही इनका कार्य सहकर्मियों को उनके कार्य के उच्चतम सोपान प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले सभी रेलकर्मियों को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार से वंचित रेलकर्मियों को भी मैं यह बताना चाहूँगा कि रेल के विकास में उनका योगदान कहीं से कमतर नहीं है।

इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा एक ‘विवरणिका’ का विमोचन भी किया गया।

पुस्तक विमोचन के बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के 144 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार राशि के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न विभागों / कार्यालयों / डिपो / अनुभागों को उत्तम कार्यशैली के लिए शील्ड प्रदान की गई।

इस अवसर पर दिनेश वर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), दीपक निगम, मुख्य कारखाना प्रबंधक (एमएलआर) एवं अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) तथा महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम एवं अन्य सदस्याओं सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अमित गोयल वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता करुणेश श्रीवास्तव, मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार सहित मंडल के सभी अधिकारीगण, यूनियन तथा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/झांसी के मार्गदर्शन में संजय चतुर्वेदी एवं श्रीमती शशी व्यास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जी.पी. मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा दिया गया।

#DRMJhs #RailwayWeek2021 #IndianRailway