यदि किसी अधिकारी का रिश्तेदार मंत्री है, तो क्या उसका ट्रांसफर जिंदगी भर नहीं होगा?

“वर्तमान केंद्र सरकार में अगर किसी अधिकारी का नाते-रिश्तेदार मंत्री है, तो क्या उसका ट्रांसफर जिंदगी भर नहीं होगा?” यह सवाल उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तर मध्य रेलवे जोन में रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार स्थानांतरण पॉलिसी के नियमों को ताकपर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या भ्रष्टाचार ऐसे ही फलता फूलता रहेगा? कया रेल की पूरी व्यवस्था को लाचार बना दिया जाएगा?

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के चिकित्सा विभाग में पदस्थ उप मुख्य चिकित्सा निदेशक के पदपर प्रकाश मुरमुर सन 2013 से पदस्थ हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अपनी हिटलर शाही, हेकड़ी रुआब और मंत्री का रिश्तेदार होने के मद में यह महाशय चिकित्सा विभाग को भ्रष्टाचार का बढ़ावा देकर सभी मंडल चिकित्सालयों को लाचार बना दिया है।

शायद यह मामला प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के संज्ञान में नहीं हैं। इससे रेल कर्मचारियों एवं देश की जनता के बीच भाजपा नीत सरकार की छवि खराब हो रही है। क्रमशः

#NCR #Prayagraj #IndianRailways