महाप्रबंधक/उ.म.रे. द्वारा ग्वालियर स्टेशन और हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने हाल ही में ग्वालियर स्टेशन तथा ग्वालियर स्थित रेलवे हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंतर्गत महाप्रबंधक द्वारा सर्वप्रथम हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया, जहां बिछाए जा रहे एस्ट्रोटर्फ एवं खिलाड़ियों के हितार्थ किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक सुधार हेतु दिशानिर्देश दिए गए।

इसके बाद महाप्रबंधक ने ग्वालियर स्टेशन पर रिजर्व लाउंज में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत तीसरी लाइन से जुड़े निर्माण कार्य की प्रगति पर आधारित प्रजेंटेशन को देखा।

इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) द्वारा इस मौके पर ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास पर आधारित प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें स्टेशन से जुड़े व्यापारियों के हितों का विशेष ध्यान रखे जाने पर टिप्पणी सहित अन्य आवश्यक बदलाव हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात महाप्रबंधक ने ग्वालियर-श्योपुरकलां गेज परिवर्तन से जुड़ी कार्य योजना से संबंधित इंजीनियरिंग (निर्माण) शाखा के प्रजेंटेशन को देखा तथा नैरो गेज के एक छोटे हिस्से को हैरिटेज के रूप में विकसित किए जाने की बात कही।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से भेंट किया तथा ग्वालियर एवं बिरलानगर स्टेशन सहित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे संबंधी अन्य पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा की।

महाप्रबंधक ने रेलवे अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार, कर्मचारी कल्याण तथा नैरो गेज लाइन बंद होने से सरप्लस स्टाफ को ग्वालियर में ही समायोजित किए जाने संबंधी यूनियनों के ज्ञापनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात करके उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

इसके बाद महाप्रबंधक ने ग्वालियर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया तथा यात्रि सुविधाओं का जायजा लिया‌ उन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक 3/4 पर वाशिंग पिट लाइन को देखा। खानपान इकाइयों का निरीक्षण किया। वेटिंग रूम में यात्रियों से स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।

उन्होंने स्टेशन पर किए गए विकास कार्यों की सराहना की और इस संबंध में मंडल अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर स्टेशन विकास के चरण में है और बहुत से विकास तथा यात्री सुविधाओं के कार्य निकट भविष्य में पूरे कर लिए जाएंगे। वापसी में महाप्रबंधक ने झांसी स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं को परखा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी (निर्माण) शरद मेहता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस के मिश्र,  मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित झांसी मंडल से वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।