मल्टी-मॉडल पैसेंजर कनेक्टिीविटी विकसित करने पर जोर -रेलमंत्री

रेल, इलेक्ट्रॉनिक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री के मिशन ‘गति-शक्ति’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के 500 नगरों में मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने मल्टी-मॉडल पैसेंजर कनेक्टिीविटी पर भी जोर दिया। यह जानकारी उन्होंने रेल भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए दी।

रेलमंत्री श्री वैष्णव ने देशवासियों को विजय-दशमी की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विजन ‘गति शक्ति‘ में रेलवे के साथ ही टेलीकम्यूनिकेशन तथा अन्य विभागों का काफी योगदान है।

उन्होंने कहा कि इस मिशन से देश में लॉजिस्टिक की लागत में कमी आएगी, इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति दिए जाने की आवश्यकता है। इससे कम से कम लागत में अधिक से अधिक सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराई जा सकेंगी तथा कार्यों में काफी गुणवत्ता आएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे का प्रयास है कि माल परिवहन को सुचारू रूप से करने और यात्री यातायात को सुविधाजनक बनाकर लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में रेल का महत्वपूर्ण योगदान हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

#AshwiniVaishnaw #IndianRailway #MultiModelConnectivity #Passengers #Freight #Gati_Shakti #PMOIndia