अमानक रोहतक-हांसी लाइन पर शीघ्र दौड़ेगी ट्रेन
#NRConstruction में फील्ड के अधिकारी पहुंचा रहे हैं #विजिलेंस को रिश्वत का हिस्सा!#Contractors का आरोप, गिरोह में डिप्टी से लेकर सीई तक शामिल
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) April 13, 2021
IOW, AEN/XEN जमा करते हैं #रिश्वत
यदि #vigilance की हिस्साबांट नहीं, तो अब तक किसी भी मामले में कोई जांच, कोई कारगर कार्रवाई क्यों नहीं? pic.twitter.com/8L7Y59vBNU
रोहतक-हांसी नई रेल लाइन का 80% काम हो चुका है पूरा
क्या घटिया अर्थात अमानक निर्माण कार्य की जांच करवाए बिना, सरकार चला देगी ट्रेन?
जब सैंपल हो चुके फेल, तो क्यों नहीं रेल मंत्रालय, रेल संरक्षा आयुक्त, रेलवे बोर्ड विजिलेंस, केंद्रीय सतर्कता आयोग और खट्टर सरकार ले रही संज्ञान?
रेल अधिकारियों द्वारा सबसे बड़ा घोटाला
वर्ष 2014-2015 के बाद नहीं की निजी संपत्तियों की लिस्ट अपडेट।
समझा जाता है कि वे सब छुपा रहे हैं अपनी चल-अचल संपत्ति।
फिर भी किसी सक्षम प्राधिकार को नहीं है कोई परवाह!
#Contractor की शिकायत के बाद लगता है कि @RailwayNorthern निर्माण संगठन की नींद खुल गई है और अब LHS/RUB के मद में हुए अतिरिक्त भुगतान की रिकवरी होगी
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) June 1, 2021
इसका अर्थ यह है कि अब तक निर्माण अधिकारी ओवर पेमेंट कर रहे थे,यह साबित हो रहा है!
क्या @PMOIndia और @CVCIndia भी लेंगे इसका संज्ञान! pic.twitter.com/Zl9AcPLDO5
#Rohtak_Meham_Hansi_New_Line
https://t.co/19QDwWuwA8