आरपीएफ कल्याण को मिली बड़ी सफलता: दो टीमों ने यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह के 6 संदिग्धों को पकड़ा
Apprehension 6 thieves by team CIB KYN & CPDS (B) at Kalyan station on 20.04.21 regarding registered cases
मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 को आरपीएफ की टीमें – जिसमें एएसआई अनवर शाह, सीआईबी पनवेल, हेड कांस्टेबल विजय पाटिल, सीआईबी कल्याण, हेड कांस्टेबल ललित वर्मा, सीआईबी कल्याण, कांस्टेबल नीलकंठ गोरे, सीआईबी कल्याण, सीपीडीएस (बी) टीम से एएसआई एस. के. सैनी, हेड कांस्टेबल अनिल उपाध्याय, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह आदि सभी संयुक्त रूप से कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 4,5,6,7 पर डाउन/अप दोनों दिशाओं से आने-जाने वाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों पर गुप्त निगरानी और यात्री सामान की चोरी की रोकथाम और डिटेक्शन ड्यूटी पर थे।
ड्यूटी के दरम्यान प्लेटफार्म 6 पर आई ट्रेन नं. 02533 अप पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से उतरते समय सतर्क दोनों टीमों ने संदिग्ध हालत में 3 व्यक्तियों को पकड़ा। इसके बाद ट्रेन नं. 01072 कामायनी एक्स. के स्लीपर कोच से भी 3 संदिग्धों को पकड़ा।
उपरोक्त सभी 6 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ हेतु आरपीएफ थाना कल्याण में लाया गया और गहन पूछताछ में संदिग्ध व्यक्तियों ने बताया कि वह करीब 3-4 साल से चलती ट्रेनों में मुंबई से नासिक के बीच यात्रियों के सामान, मोबाइल, पर्स और गहनों की चोरी कर रहे हैं।
बाद में पूछने पर उन्होंने अपना नाम-पता इस प्रकार बताया –
- शंकर निर्मल शाह, उम्र 29, शांतिनगर, रूम नं. 107, कलवा, ठाणे
- प्रकाश मानशंकर सेवक उम्र 37, महात्मा गांधी नगर, एमआईडीसी, शिरोवने, नेरुल, मुंबई
- धनंजय ओम प्रकाश शुक्ला उम्र 24, रा. 23 खाड़ी नं. 3, 90 फिट रोड, शिवाजी चाल, साकीनाका, अंधेरी (प) मुंबई
- इमरान उमर खान उम्र-31, रा. संजयनगर पुलिस स्टेशन के पास, एमईएम 15/420, बेगनवाड़ी, गोवंडी, मुंबई
- बालेश्वर विजय साहू उम्र 28, रा. टैगोर नगर, 5, एसटी विनायक चाल, शिवसेना आफिस के पास, कांजुरमार्ग, मुंबई
- राजेश राधेश्याम चौधरी उम्र 28, रा. सागर होटल के पीछे, पतराचाल, सायन (प) मुंबई।
सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी कल्याण को उपरोक्त 6 संदिग्धों को सुपुर्द किया गया।
जीआरपी कल्याण द्वारा उक्त सभी आरोपियों से सख्ती से गहन पूछताछ करने पर उन्होंने चलती ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किए गए यात्री सामान के बारे में बहुत सारी जानकारी भी दी।
इसके बाद जीआरपी कल्याण ने आरोपियों के बताए अनुसार पूर्व में यात्रियों का सामान चोरी करने के कई मामलों में दर्ज अपराधों में उपरोक्त सभी 6 संदिग्धों को अलग-अलग 5 चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया, क्रमशः –
आरोपी नं. 1 शंकर निर्मल शाह को लोकल ट्रेन से चोरी के तहत एसीआर नं. 246/2021 के तहत आईपीसी की धारा 379 (दर्ज दि. 23/03/21) में
आरोपी नं. 2 प्रकाश मानशंकर सेवक को एसीआर नं. 280/2021 के तहत आईपीसी की धारा 379 (दर्ज दि. 05/04/21) लोकल ट्रेन से चोरी,
आरोपी न. 3 धनंजय ओमप्रकाश शुक्ला को एसीआर नं. 237/2021 के तहत आईपीसी की धारा 379 (दर्ज दि. 21/03/21) लोकल ट्रेन से चोरी,
आरोपी नं. 4 और 5 इमरान खान एवं राजेश चौधरी को एसीआर नं. 230/21 के तहत आईपीसी की धारा 379 में ट्रेन 02939 डाउन से चोरी में, और
आरोपी नं. 6 बालेश्वर विजय साहू (दर्ज दि. 17/04/21 को एसीआर नं. 316/2021 के तहत आईपीसी की धारा 379 में ट्रेन 02259 डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद पूर्व भी आरोपी नं. 3 धनंजय शुक्ला पर शहर पुलिस कुर्ला एवं भायखला में एसीआर नं. 374/17 और 114/2016 के तहत आईपीसी की धारा 379, तथा
आरोपी इमरान खान के विरुद्ध एसीआर नं. 105/2019 और 591/2015 के तहत आईपीसी की धारा 379
जबकि आरोपी बालेश्वर साहू के विरुद्ध एसीआर नं. 321/16 और 439/15 के तहत आईपीसी की धारा 379 के अंतर्गत अपराध दर्ज हैं।
अपराधियों को पकड़कर सुपुर्द करने और केस डिटेक्ट होने में सहयोग के लिए जीआरपी कल्याण ने कल्याण आरपीएफ की उपरोक्त दोनों टीमों को धन्यवाद दिया है। आरपीएफ मध्य रेलवे को मिली यह एक बड़ी कामयाबी है।