महाप्रबंधक ने दी कोविड संबंधी व्यवस्थाओं और ट्रेनों में सीट उपलब्धता की जानकारी
ट्रेन, सीट उपलब्धता एवं रेल यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रामाणिक जानकारी हेतु अथवा शिकायत के लिए यात्री ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर-139 या रेल मदद वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं
प्रयागराज: विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने शुक्रवार, 9 अप्रैल को एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे द्वारा की गयी व्यवस्था और ट्रेनों में सीट उपलब्धता की कमी के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों को तुरंत रोकने के संबंध में उत्तर मध्य और पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र के विषय में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता का कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे में 82 जोड़ी ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग ट्रेनें परिचालित हो रही हैं, इनमें 49 आरक्षित और 33 अनारक्षित ट्रेनें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे में ठहराव के साथ 272 जोड़ी पासिंग ट्रेनें भी इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं।
इसी क्रम में मुंबई क्षेत्र को जोड़ने वाली उत्तर मध्य रेलवे पर ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग ट्रेनों की जानकारी भी दी। जिनकी सूची निम्नवत है –
- 01103/04 और 02199/200 झांसी-बांद्रा टर्मिनस त्रिसाप्ताहिक।
-
2.2293/02294 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन।
-
02129/02130 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में दो दिन।
-
04151/04152 कानपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक विशेष।
-
02243/02244 कानपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस।
-
02161/62 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस।
उपरोक्त के अतिरिक्त, मुंबई क्षेत्र को जोड़ने वाली 25 जोड़ी पासिंग ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से चलाई जा रही रही हैं।
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कोविड-19 से संबंधित अन्य व्यवस्थाएं इस प्रकार हैं –
- सभी प्रमुख स्टेशन ऑटो स्कैनर, सामाजिक दूरी आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है।
-
स्टेशनों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक थर्मल जाँच आदि की जा रही है।
-
उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर संपर्क रहित टिकट जाँच व्यवस्था, बैगेज सेनिटाइजेशन, कोविड -19 किट बिक्री केंद्र, कियोस्क आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
महाप्रबंधक ने सभी यात्रियों से ट्रेनों में यात्रा करते समय आवश्यक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और रेल कर्मियों को कर्तव्यों का पालन करने में सहयोग का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि ट्रेन, सीट उपलब्धता एवं रेल यात्रा से जुड़ी किसी भी प्रामाणिक जानकारी हेतु अथवा शिकायत के लिए यात्री ऑल इंडिया हेल्पलाइन नं.139 या रेल मदद वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।