फर्नीचर व्यवसाई महिला ने अनावश्यक विवाद में घसीटा एजीएम/पू.रे. का नाम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक महिला का एक वीडियो कल दि. 06.04.2021 को प्राप्त हुआ। इस वीडियो में एक महिला रो-रोकर उसके साथ हुई घटना का बयान कर रही है।

महिला का बयान सुनने से लगा कि उसके साथ वास्तव में अन्याय हुआ है। फिर जब वीडियो में एजीएम/पूर्व रेलवे का जिक्र आया और यह भी कि मात्र पांच हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ, जो कि रेलवे के इतने बड़े पद पर बैठने और उसकी गरिमा का ध्यान रखे बिना हुआ, तो यह अस्वाभाविक लगा।

तत्पश्चात दूसरा पक्ष जानने के लिए एजीएम/पूर्व रेलवे श्री दुलत को फोन किया। उन्होंने बताया कि वीडियो में उक्त महिला द्वारा जो कहा जा रहा है, वह सब झूठ है। वह घटनास्थल पर उपस्थित भी नहीं थे। उनका नाम बेकार ही इस विवाद में घसीटा गया है।

फिर उन्होंने विस्तार से घटना की पूरी जानकारी दी।

कोलकाता की फर्नीचर व्यवसाई दिशा बंसल ने एक अनावश्यक विवाद में पहले अपने सभी आरोप वापस लेकर समझौता करने का प्रयास किया!

फिर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके #AGM #EasternRailway का नाम घसीटकर त्रिया चरित्र दर्शाते हुए उन्हें बदनाम करने और सहानुभूति बटोरने का प्रयास किया है।

उल्लेखनीय है कि एजीएम पूर्व रेलवे के सगे संबंधियों ने दिशा बंसल के फर्नीचर स्टोर्स से कुछ फर्नीचर खरीदने के लिए पांच हजार रुपया एडवांस दिया था। वह पसंद नहीं आने पर उन्होंने अपना एडवांस वापस करने को कहा। इसी पर दोनों पक्षों में कुछ विवाद हो गया।

बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दिशा बंसल ने ट्विटर पर अपने साथियों से एजीएम और उनके परिवार के विरुद्ध कई ट्वीट भी करवाया। जब काउंटर कंप्लेंट हुई, तब उन्होंने न सिर्फ पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत वापस ले ली, बल्कि उनके सहयोगियों ने सभी ट्वीट्स भी डिलीट कर दिया।

एक सुशिक्षित महिला का अस्वाभाविक आउटफिट में ऐसे झूठे एवं एक पक्षीय आरोप लगाते हुए और एक उच्च पदस्थ रेल अधिकारी, जो कि घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं था, को बदनाम करने और सहानुभूति बटोरने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

#दिशाबंसल #कोलकाता