सीनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद रेलवे को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा
गोरखपुर: बरेली में 17 से 21 मार्च, 2021 के दरम्यान आयोजित 49वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप के फाइनल मेें हिमाचल प्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय रेल को 27-24 से पराजित कर महिला चैम्पियनशिप जीत ली। भारतीय रेल को उपविजेता के दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इसके पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय रेल ने उत्तर प्रदेश को 31-20 गोल से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया था।
भारतीय रेल की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे की 10 महिला हैंडबाल खिलाड़ियों ने सीनियर नेशनल हैंडबाल चैम्पियनशिप में भाग लिया। इनमें से पवित्तर, कुसुम, सुषमा, मंजुला पाठक, सृष्टि अग्रवाल, मीनाशील, उज्जवला, ममता, मोनिका एवं ज्योति ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।