झांसी मंडल: रेल संरक्षा आयुक्त ने किया भुआ-उरई-सर्सोकी रेलखंड का निरीक्षण
झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार झांसी-कानपुर रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत भुआ-उरई-सरसोकी रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) लतीफ खान द्वारा 17 मार्च 2021 को दोहरीकरण का निरीक्षण किया गया।
उक्त दोहरीकृत लगभग 18 किमी रेलखंड पर ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, ओवरहेड इक्विपमेंट्स (ओएचई) आदि का सघन परीक्षण किया गया।
उन्होंने संरक्षा से जुड़े प्रत्येक बिंदु का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त खंड में स्पीड ट्रायल भी किया गया। उन्होंने रेलखंड के अतिरिक्त स्टेशनों पर दोहरीकरण से जुड़ी अन्य नई स्थापनाओं जैसे इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग आदि का भी गहन परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मंडल रेल प्रबंधक, झांसी संदीप मंथुर, मुख्य परियोजना प्रबंधक के. के. तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम अभियंता अमित गोयल सहित रेल विकास निगम लिमिटेड के संबंधित अधिकारीगण, निरीक्षक, पर्यवेक्षक इत्यादि उपस्थित थे।