गर्मी के सीजन में पूर्वोत्तर भारत के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग
अहमदाबाद: क्षेत्रीय रेलवे उपभोगकर्ता परामर्श दात्री समिति, पश्चिम रेलवे के सदस्य योगेश मिश्रा एवं किंजन पटेल ने 1 मार्च को महाप्रबंधक/पश्चिम रेलवे आलोक कंसल को भेजे गए एक ज्ञापन में मांग की है कि होली के त्यौहार और गर्मी के सीजन में वैवाहिक आदि सामाजिक प्रसंगों में उत्तर एवं पूर्वोत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं और चल रही वर्तमान ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उत्तर और पूर्वोत्तर भारत को जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए वर्तमान ट्रेनें और कोच बहुत ही कम हैं, विशेषकर अहमदाबाद जंक्शन स्टेशन से कानपुर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, बरेली आदि स्टेशनों के लिए ट्रेनें नहीं हैं। इन स्थानों के लिए ट्रेनें चलाई जाएं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग बहुत बढ़ गई, क्योंकि एक तरफ जहां होली का त्योहार है, वहीं लंबे समय से घर नहीं गए लोग अपनों से मिलने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया है, लेकिन मार्च-अप्रैल तक अहमदाबाद मंडल से उत्तर प्रदेश, हावड़ा, मुंबई, दिल्ली और बिहार आदि स्थानों को जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर, थ्री एसी में वेटिंग 100 से अधिक पहुंच गई है।
हालांकि ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण वेटिंग बढ़ी है, लेकिन आने वाले दिनों में यह वेटिंग और भी ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि अन्य माध्यमों की तुलना में ट्रेन की यात्रा काफी सुखदायक रहती है, इसलिए ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति को देखते हुए भले ही मौजूदा में समय हजारों यात्री स्वयं के साधनों से यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं।
लंबी दूरी की ट्रेनों में अधिक वेटिंग
योगेश मिश्रा का कहना है कि त्योहार के सीजन में अक्सर टिकट को लेकर मारामारी रहती है। त्योहार आते ही ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है, क्योंकि त्योहार में शहर से बाहर जाने वाली पब्लिक महंगे दामों पर टिकट खरीद कर यात्रा करने को मजबूर रहती है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब त्योहार के समय ट्रेनों में आसानी से टिकट मिल जाए।
उन्होंने कहा कि यात्रियों के हित में ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर 24 कोच की ट्रेनें चलाई जाएं तथा कुछ विशेष ट्रेनें कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद होकर गोरखपुर के लिए चलाई जाएं, जिससे यात्रियों को यात्रा करने हेतु टिकट की सरलता से उपलब्ध्ता हो सके।