मेंबर फाइनेंस, रेलवे बोर्ड द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण

मेंबर फाइनेंस, रेलवे बोर्ड नरेश सालेचा ने रविवार, 14 फरवरी को झाँसी मंडल के अंतर्गत ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने 9:30 बजे से ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया, जिसमें स्टेशन का ले-आउट, रिमॉडलिंग आदि सहित यात्री सुविधा के लिए किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने प्लेटफार्म 1, 2/3, 4 तथा छोटी लाइन प्लेटफार्म सहित पार्सल कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया तथा पार्सल ऑफिस की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने हेतु जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था की विशेष तौर से सराहना की।

एमएफ सालेचा ने ग्वालियर स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव हेतु स्थापित कियोस्क तथा उससे सैनिटाइजर आदि प्राप्त होने की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने विकासशील यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ ही उनके स्तर को बनाए रखने की प्रशंसा की।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रधान वित्त सलाहकार अजय माथुर, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी चंदन वर्मा, कार्यकारी निदेशक (वित्त) अजीत कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमृतांशु मौर्य, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल, मंडल वित्त प्रबंधक राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।