कैसे संभव है 10% कैशबैक?

देश में चल रहे इस बड़े घोटाले को उजागर करवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और करवाएं

ऑनलाइन कंपनियों ने हर मिनट में 1.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, लेकिन उनके इस भारी भरकम कारोबार से सरकार और देश को क्या फायदा हुआ?

आखिर साल के अंत में तो ऑनलाइन कंपनियां अमेजॉन और फ्लिपकार्ट घाटा दिखाकर टैक्स देने से बच जाती हैं।

इस तरह सरकार को भी नुकसान हो रहा है और लाखों छोटे दूकानदारों का भी बिजनेस ठप हो रहा है।

छोटे-मोटे घरेलू उद्यमियों का भी धंधा – व्यापार – व्यवसाय सब चौपट हो रहा है।

ऐसे में जब ऑनलाइन खरीद पर निजी एवं राष्ट्रीयकृत बैंक 10% कैशबैक ऑफर कर रहे हैं, तब यह सोचकर एक बड़े घोटाले की आशंका पैदा हो रही है कि क्या बैंकों को 10% से ज्यादा का मार्जिन है?

बैंक अपने ग्राहकों को इस कारोबार पर 10% का मार्जिन कैसे दे पा रहे हैं?

जबकि रिजर्व बैंक के बार-बार आग्रह के बावजूद पुराने ग्राहकों के लिए यह बैंक अपनी ब्याज दरें नहीं घटाते हैं।

इसलिए 10% का भारी कैशबैक गंभीर जांच का विषय है।

सरकार को तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए, क्योंकि देश में यह एक बहुत बड़ा घोटाला (स्कैम) हो रहा है !

#TeamAimra #socialmedia #flipcort #amazon