भारतरत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया का 160 वां जन्मदिवस मनाया गया
टुंडला : हर साल की भांति इस साल भी 15 सितंबर को इंजीनियरों द्वारा देशभर में भारतरत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
पीएमसी/डीएफसीसीआईएल सभागार, टूंडला में 15 सितंबर 2020 को भारतरत्न डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के160 वें जन्म दिवस पर “इंजीनियर्स डे” मनाया गया।
टीम लीडर लक्ष्मी नारायण समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह का संचालन एम. सी. यादव, वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर ने किया।
सहरोह की अध्यक्षता पूर्व सीएसटीई रमेश त्रिपाठी ने की।
अवसर पर इंजी. आर. के. ओझा, एस. पी. शर्मा, डी. के. गुप्ता, प्रसाद राव, राजेश वर्मा, पंकज श्रीवास्तव सहित 50 इंजीनियर्स समरोह में उपस्थित थे।
#pmc #dfccil #tundla #engineersday
#PMC_DFCCIL टुंडला में भारतरत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया के 160वें जन्मदिवस पर इंजीनियर्स डे मनाया गया
— kanafoosi.com (@kanafoosi) September 15, 2020
PMC TeamLeader लक्ष्मी नारायण समारोह के मुख्य अतिथि थे
संचालन एम.सी.यादव वरिष्ठ डिजाइन इंजीनियर ने किया
सहरोह की अध्यक्षता exCSTE रमेश त्रिपाठी ने की
समारोह में 50 इंजीनियर शामिल हुए pic.twitter.com/lhtazol8AL