मानसून पूर्व तैयारियों सहित पूरी तरह सज्ज और सतर्क है पूर्वोत्तर रेलवे
गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन तथा रेल यात्रियों एवं माल को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्व है। पूर्वोत्तर रेलवे के कार्य क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण नदियां बहती हैं। ऐसे में रेल प्रशासन वर्षा ऋतु में नदियों का जलस्तर बढ़ने, वर्षा एवं बाढ़ से रेल पटरियों को संरक्षित करने के प्रति पूरी तरह सतर्क है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रतिदिन बाढ़ के जलस्तर, हो रही वर्षा, पुलों की स्थिति, जल जमाव एवं कटान की स्थिति तथा बचाव के लिए की गई तैयारियों की नियमित मानिटरिंग की जा रही है, ताकि कोई विषम स्थिति होने पर उस पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके। वर्षा कालीन अवधि 15 जून से 15 अक्टूबर तक को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर उस पर कार्य किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वर्षा एवं बाढ़ के बचाव हेतु तैयारियों के अंतर्गत लखनऊ मंडल पर ऑन व्हील गोंडा स्टेशन पर ब्राडगेज के 20 वैगन बोल्डर एवं 12 वैगन क्वेरी डस्ट, मैलानी स्टेशन पर मीटरगेज के 15 वैगन बोल्डर एवं 10 वैगन क्वेरी डस्ट, नकहा जंगल/गोरखपुर जं. पर बीजी के 12 वैगन बोल्डर एवं 4 क्वेरी डस्ट लोड एवं नानपारा स्टेशन पर बीजी के 5 वैगन बोल्डर एवं 5 वैगन क्वेरी डस्ट लोड तैयार रखा गया है।
भूमि पर गोरखपुर/नकहा जंगल में 1000 घन मीटर, गोंडा में 5315 घनमीटर, मैलानी में 8810 घन मीटर, भीराखेरी में 867 घन मीटर, पलिया कलां में 138 घन मीटर, तिकोनिया में 3148 घन मीटर, नानपारा में 1066 घन मीटर, बादशाहनगर में 199 घन मीटर, बस्ती में 9309 घन मीटर, घाघरा-चौका घाट स्टेशनों के मध्य पुल सं. 391 पर 4881 घन मीटर, बलरामपुर- गैजहवा स्टेशनों के मध्य पुल सं. 151 पर 875 घन मीटर, सहजनवा-जगतबेला स्टेशनों के मध्य पुल सं. 184 पर 1500 घन मीटर सहित कुल 37108 घन मीटर बोल्डर रिजर्व रखा गया है।
इसके अतिरिक्त मानसून रिजर्व हेतु गोरखपुर में 500 घन मीटर, गोंडा में 3700 घन मीटर तथा मैलानी में 2005 घन मीटर सहित कुल 6205 घन मीटर बालू, सिंडर, क्वेरी डस्ट रिजर्व रखा गया है।
इज्जतनगर मंडल पर ऑन व्हील कासगंज स्टेशन पर बीजी के 4 वैगन बोल्डर एवं 4 वैगन क्वेरी डस्ट तथा गूलरभोज स्टेशन पर बीजी के 10 वैगन बोल्डर लोड कर तैयार रखा गया है।
भूमि पर कासगंज में 2800 घन मीटर, कछला ब्रिज पुल सं. 409 पर 2000 घन मीटर, पुल सं. 104 पर 600 घन मीटर, गूलरभोज स्टेशन पर 1800 घन मीटर, टनकपुर स्टेशन पर 5000 घन मीटर सहित कुल 12200 घन मीटर बोल्डर रिजर्व रखा गया है।
इसके अतिरिक्त मानसून रिजर्व हेतु बरेली सिटी/बरेली में 511 घन मीटर, टनकपुर में 1000 घन मीटर, काशीपुर में 500 घन मीटर, लालकुआं में 400 घन मीटर, कासगंज में 293 घन मीटर सहित कुल 2704 घन मीटर बालू, सिंडर, क्वेरी डस्ट रिजर्व रखा गया है।
वाराणसी मंडल पर ऑल व्हील छपरा स्टेशन पर बीजी के 12 वैगन बोल्डर एवं 04 वैगन क्वेरी डस्ट लोड कर तैयार रखा गया है। भूमि पर छपरा में 1268 घन मीटर, माधोसिंह में 2300 घन मीटर, दारागंज-झूंसी पुल सं. 1932 घन मीटर, मांझी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य पुल सं. 16 पर 2702 घन मीटर, तुर्तीपार-बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य पुल सं. 31 पर 1850 घन मीटर, पनियहवा-बाल्मकीनगर स्टेशनों के मध्य पुल सं. 50 पर 2500 घन मीटर, खड्डा में 1050 घन मीटर सहित कुल 13602 घन मीटर बोल्डर रिजर्व रखा गया है।
इसके अतिरिक्त मानसून रिजर्व हेतु मऊ में 1000 घन मीटर, कप्तानगंज में 1050 घन मीटर, छपरा में 2400 घन मीटर सहित कुल 4450 घन मीटर बालू, सिंडर, क्वेरी डस्ट रिजर्व रखा गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग महत्वपूर्ण पुलों के रख-रखाव हेतु नदियों के जलस्तर पर सतर्क निगाह रखे हुए हैं जिसके तहत प्रतिदिन लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के महत्वपूर्ण रेल पुलों वाली बड़ी नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी कर रहा है।
इसके अतिरिक्त हो रही वर्षा पर भी सतर्क निगाह रखी जा रही है, ताकि कहीं जल जमाव होने पर तत्काल उसका निस्तारण किया जा सके। माॅनसून के दौरान की जाने वाली सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए पेट्रोल चार्ट जारी कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार ऐसे सभी स्थलों की लगातार निगरानी की जा रही है।