काली पट्टी बांधकर स्टेशन मास्टरों द्वारा रेल प्रशासन के निर्णय का विरोध

ऐसा लगता है कि रेल मंत्रालय पर सरकार का कोई नियंत्रण ही नहीं रहा!

Black Ribbon Protest By @AllAisma

डाउनग्रेड किए जाने के खिलाफ #भारतीयरेल का समस्त स्टेशन मास्टर कैडर 13.06.2020 से 15.06.2020 तक लगातार काला फीता बांधकर रेल प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट कर रहा है

उनका कहना है कि रेलवे में पूरी तरह मनमानी चल रही है, कहीं किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रेलवे बोर्ड जो मर्जी वह निर्णय ले रहा है। उसके किसी भी निर्णय में कहीं कोई एकरूपता नहीं है।

उन्होंने कहा कि हर दिन रेलवे बोर्ड के निर्णय बदल जाते हैं। पिछले दिन के निर्णय को अगले दिन का आदेश सुपरसीड कर देने वाला साबित होता है।

इस तरह तो रेलवे बोर्ड पूरी भारतीय रेल और इसके समस्त कर्मचारियों के भविष्य को बरबाद करने पर तुला हुआ है। ऐसा लगता है कि रेल मंत्रालय पर केंद्र सरकार अथवा प्रधानमंत्री कार्यालय का कोई नियंत्रण ही नहीं रह गया है। यह मनमानी आखिर कब तक चलेगी?

#BlackRibbonProtest #AllAisma