आमान परिवर्तित पीलीभीत-भोपतपुर रेलखंड का सीआरएस द्वारा किया गया सघन निरीक्षण
सीआरएस के साथ उपस्थित रहे डीआरएम दिनेश सिंह सहित इज्जतनगर मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी
बरेली : रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश कुमार सिंह सहित पूर्वोत्तर रेलवे निर्माण संगठन एवं इज्जतनगर मंडल के सभी संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नए आमान परिवर्तित पीलीभीत-बीसलपुर (37.20 किमी) रेलखंड का 10 फरवरी, 2020 को पीलीभीत से भोपतपुर (19.00 किमी) का सघन निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य है कि पीलीभीत-शाहजहांपुर (83 किमी) रेलखंड का आमान परिवर्तन कार्य की स्वीकृति वर्ष 2017-18 में प्रदान की गई थी, तब इसकी अनुमानित लागत ₹ 426.74 करोड़़ थी।
तद्नुसार पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड के आमान परिवर्तन करने के उद्देश्य से 30 मई, 2018 से इस खंड पर मीटर गेज रेलगाड़ियों को संचालन बंद कर दिया गया था।
इस आमान परिवर्तन परियोजना के प्रथम चरण में पीलीभीत-बीसलपुर रेलखंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो जाने के पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान ने सोमवार, 10 फरवरी को पीलभीत से भोपतपुर के मार्गवर्ती सभी बडे़ एवं छोटे पुलों, समपारों, घुमावों, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनलों आदि का मोटर ट्राॅली में बैठकर गहन निरीक्षण किया।
अब आज मंगलवार, 11 फरवरी, 2020 को दूसरे चरण में भोपतपुर-बीसलपुर (18.20 किमी) का निरीक्षण किया जाएगा। इसी के साथ बीसलपुर- पीलीभीत रेलखंड पर 15.15 से 15.45 बजे के मध्य स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा।
डीआरएम दिनेश सिंह ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान उक्त नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेल पथ के निकट न जाएं और न ही अपने मवेशियों को जाने दें।