पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं ऑपरेटिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा देने की ओर हम निरंतर अग्रसर हैं -राजीव अग्रवाल, GM/NER

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों, स्काउट/गाइड एवं रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पूर्वोत्तर रेलवे के सेवानिवृत्त वयोवृद्धकर्मचारी हरहंगी राम, पूर्व सहायक अध्यापक दशरथ, मास्टर क्राफ्ट्समैन को सम्मानित किया।

महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा आप सभी की लगन, मेनहत एवं समर्पित प्रयास से पूर्वोत्तर रेलवे अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के साथ समय पर परियोजनाओं को पूरा करने में सक्षम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं ऑपरेटिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा देने की ओर हम निरंतर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के रेलवे इतिहास वर्ष 2019 सबसे सुरक्षित वर्ष रहा।

महाप्रबंधक ने कहा कि मंडुवाडीह-हरदत्तपुर-कछवा रोड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण किया गया। सीतापुर- लखीमपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन पूरा कर यात्री यातायात हेतु खोला गया। लखीमपुर-मैलानी एवं पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन पूरा हो चुका है। छपरा ग्रामीण-खैरा बाईपास लाइन एवं मंडुवाडीह-लोहता काॅर्ड लाइन चालू की गई है। जलालपुर-थावे-राजापट्टी, मनकापुर-कटरा-अयोध्या, मेंडू-दरियावगंज-फर्रूखाबाद एवं कन्नौज-कल्याणपुर रेल खंडों का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया।

उन्होंनेे कहा कि लखनऊ जं.-नई दिल्ली के बीच देश की प्रथम काॅरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस चलाई जा रही है। वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाया जा रहा है। गोरखपुर- गोमतीनगर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार लखीमपुर एवं गोरखपुर- बादशाहनगर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार ऐशबाग तक किया गया है। मंडुवाडीह यार्ड का कार्य पूरा होने से 5 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों को वाराणसी जं. के बजाय मंडुवाडीह से चलाया जा रहा है।

वर्ष 2019-20 में अप्रैल से दिसम्बर तक 24 विषेष गाड़ियों को कुल 610 फेरों में चलाया गया और विभिन्न गाड़ियों में स्थाई आधार पर 27 तथा अस्थायी आधार पर 1881 अतिरिक्त कोच लगाए गए। अप्रैल से दिसंबर, 2019 तक यात्री यातायात से 1502 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल से दिसंबर तक टिकट जांच अभियान के फलस्वरूप कुल 11 लाख 57 हजार बिना टिकट/अनियमित टिकट/बिना बुक किए सामान के मामले पकड़े गए।

महाप्रबंधक ने कहा कि 10 स्टेशनों पर 24 एस्कैलेटर तथा 7 स्टेशनों पर 17 लिफ्ट स्थापित किए गए हैं। कुल 243 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 12 स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल तथा 17 स्टेशनों पर उच्च प्लेटफार्म का कार्य पूरा किया गया है।

महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष कोई भी परिणामी दुर्घटना नहीं हुई। बड़ी लाइन पर स्थित सभी अनारक्षित समपारों को बंद किया गया। इस रेलवे पर 19 ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए गए। पेट्रोलमैन की निगरानी जीपीएस ट्रैकर माड्यूल द्वारा की जा रही है।

इस वर्ष 58 अदद लिमिटेड हाईट सब-वे का कार्य पूरा किया गया है। बलिया-बांसडीह के मध्य 3 किमी. लम्बे स्ट्रैच में बेड फारर्मेशन की समस्या थी, जिसे स्थाई डायवर्जन बनाकर ठीक किया गया तथा 30 किमी. प्रति घंटा का स्थायी गति प्रतिबंध भी हटाया गया।

महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 3355 सवारी यानों में बायो-टाॅयलेट लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक मंडल में तीन-तीन ग्रीन नर्सरी विकसित की गयी हैं। इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 8.81 लाख पौधे लगाए गए।

उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों, सर्विस भवनों तथा रेलवे कालोनियों में शत-प्रतिषत एलईडी लाईटों का प्रावधान किया गया है। 2800 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। 49 लोको में आक्जिलरी पावर यूनिट लगाया गया है। इसके प्रयोग से डीजल एवं ल्यूब आयल की खपत में कमी आयी है। रेलवे विद्युतीकरण के फलस्वरूप अप्रैल से दिसंबर, 2019 तक गत वर्ष की तुलना में 11.2 प्रतिशत डीजल खपत में कमी आयी है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि रेलवे के संपर्क में आए 571 खोए लड़के/लड़कियों को उनके परिजनों अथवा सामाजिक संस्थाओं को सौंपा गया। वर्तमान वर्ष में ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले दलालों के विरूद्ध अभियान चलाकर 282 मामले पंजीकृत किए गए तथा ई-टिकट बरामद किए गए।

महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक विकलांग बच्चों एवं कर्मचारियों को कृत्रिम शारीरिक उपकरण हेतु ₹31 लाख मात्र की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। कैंसर एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों को ₹20 लाख की आर्थिक सहायता दी गई। अनुकम्पा आधार पर नियुक्तियां उच्च प्राथमिकता के आधार पर की जा रही हैं। कैशलेस इलाज के लिए नेयती चिकित्सालय, मथुरा, मेदांता चिकित्सालय, गुडगांव एवं सर्वोदय चिकित्सालय, फरीदाबाद सहित 31 निजी चिकित्सालयों को इम्पैनल किया गया है।

इसके पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल ने स्वर्ण जयंती स्कूल, बौलिया रेलवे कालोनी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चे अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें।

इसके पश्चात महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर का गहन निरीक्षण किया तथा नवीनीकृत डायलिसिस यूनिट तथा चिकित्सा परीक्षण की नवीनीकृत इकाई का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अलका अग्रवाल एवं संगठन की सदस्याओं द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपहार वितरित किए गए। महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने स्काउट डेन में ध्वजारोहण किया।