दतिया-डबरा रेलखंड पर तीसरी लाइन के विद्युतीकरण/कर्षण वितरण का निरीक्षण एवं गति परीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो: प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे श्री अनूप कुमार अग्रवाल द्वारा 01.04.24 को झाँसी मंडल के दतिया-डबरा रेलखंड पर नई निर्मित तीसरी लाइन पर विद्युतीकृत 25 केवी एसी कर्षण वितरण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्युत, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन खम्भे, ओएचई, टीएसएस सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परखा गया।

इस अवसर पर सभी संस्थापनों की कार्य गुणवत्ता की परख और निरीक्षण के बाद उक्त रेल खंड पर निरीक्षण विशेष गाड़ी से 120 किमी प्रति घंटा की गति से गति परीक्षण भी किया गया।

इसके अलावा झांसी-धौलपुर खंड पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। डबरा-दतिया खंड का रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण कर चुके हैं। इस खंड पर मात्र आंतरी से ग्वालियर और हेतमपुर से धौलपुर खंड का ही कार्य शेष रह गया है।

निरीक्षण के दौरान उ.म.रे. मुख्यालय से सीईडीई एस .सी. तिवारी, उप मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर पुल्कित श्रीवास्तव सहित झाँसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इजीनियर सुधीर कुमार , वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) जे संजय कुमार सहित अन्य सभी संबंधित सुपरवाइजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।