यूनियनों और रेलकर्मियों की कार्यशैली से हो रहा रेलवे का निजीकरण

कामचोर और निकम्मे रेलकर्मियों को प्राप्त है यूनियनों का पूरा प्रश्रय

यूनियनों की कार्यशैली सरकार की नुकसानदेह नीतियों को मिल रहा ‘सेफ पैसेज’

जम्मू रूट की ट्रेनों में चल रहा था बड़ा गड़बड़झाला

लुधियाना स्टेशन पर रसीदें बनाकर अपने निजी धंधों में लग जाते हैं TTE

जम्मू स्टेशन पर चेक हुई 19027 विवेक एक्सप्रेस

ट्रेन से गायब मिले लुधियाना मुख्यालय के 3 TTE

चढ़े थे 4, उतरा 1, जांच शुरू, हाजिरी रजिस्टर सीज
घटना दि. 20.10.19 की है।

As per official feedback..

The check was conducted on the basis of a source information by Division officer (ACM Bineet Ranjan along with two Commercial Inspectors).

Acting on this source information, this discrepancy was caught and now the D&AR action will be taken against the erring staff accordingly.

Acting proactively on a source information, Bineet Ranjan ACM/FZR deputed two CMIs to check the available TTEs of Trn.no.19027. It was learnt from reliable source that only one TTE is available in Trn.no.19027 instead of 4. One CMI at Ludhiyana and one at Jammu Tavi were deputed to check the authencity of information.

3 TTEs of Ludhiyana had not Signed On in register and only one TTE Prem Singh had Signed Off at JAT.

Signing On register of Ludhiyana station is seized. D&AR proceedings shall be initiated against the erring staff.

कई अधिकारियों का कहना है कि हर जगह TTE/TC यही कर रहें हैं और सभी को यूनियनों का पूरा प्रश्रय प्राप्त रहता है। उनका यह भी कहना है कि इनकी इसी ‘करनी’ से रेलवे का निजीकरण हो रहा है। इनके लिए न तो ये खुद और न कोई और ही मर्सिया गा रहा है।

उन्होंने कहा कि यूनियनों के पदाधिकारियों की सारी नेतागीरी बस दबाब बनाकर ऑफिसर्स से अपनी और अपने चहेतों की सीट बदलवाने, ट्रांसफर रुकवाने, मनचाही जगह उनकी पोस्टिंग करवाने की दलाली करने तक सीमित रह गई हैं। उनको लगता है कि अगर यूनियनें नहीं होतीं, तो कम से कम अभी तक सरकार की वर्तमान नीतियों के विरुद्ध एक ज्यादा बड़ा स्वतः स्फूर्त आंदोलन खड़ा हो गया होता। जबकि अभी यूनियनों की वर्तमान कार्यशैली सरकार की सभी और खासकर नुकसानदेह नीतियों को ‘सेफ पैसेज’ देने की ही रह गई है।

———————————

लुधियाना स्टेशन के PF/2 पर स्थित बुक स्टाल बना अवैध वेंडर्स का कंट्रोल रूम

बुक स्टॉल का कागजी मैनेजर बनकर राजेश उर्फ बंगाली ही चला रहा है अवैध वेंडर्स का यह गिरोह

बुक स्टाल की रेहड़ी पर मेडीकल, वर्दी और पहचान पत्र इत्यादि के बिना काम कर रहे अवैध वेंडर

अवैध वेंडरों के चलते ट्रेनों में बढ़ी चोरी की वारदातें

अवैध वेंडिंग की खबर कवर करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकियां दे रहा वेंडिंग गिरोह का मुखिया राजेश उर्फ बंगाली

अवैधवेंडर बने लुटेरे/बैगलिफ्टर

यात्रियों को लुटवाने और अवैध कमाई में लगे लोगों पर फौरन लगाम कसी जाए