KMG_2.0 का टीजर: विषयवार नई शुरुआत!

<#KMG_1.0> में हमने नए साल की नई सीरीज की प्रस्तावना रखी थी!

<#KMG_2.0> में हम निम्न विषयों का अध्ययन करना चाहेंगे। सुधी पाठकगण हमें अपने विचार इन बिंदुओं पर साझा करते रहें – यदि कोई विषय छूट गया हो, तो कृपया अपडेट अवश्य करें!

कुछ उलझे हुए फैसले:

• ऊपर से नीचे तक रोटेशन क्यों आवश्यक है!

• डीआरएम में 52 साल का क्राइटेरिया क्यों है!

• कहीं एकीकृत (#centralised) खरीद और कहीं विकेंद्रीकृत (#decentralised) खरीद!

• रेल के द्वारा किए निवेश का विश्लेषण-वैक्यूम टॉयलेट, रेल इंजन, ट्रेनसेट!

• नीतिगत बदलाव, भारतीय रेल की फैक्ट्रियों में रोलिंग स्टॉक उत्पादन, उनकी स्पेसिफिकेशंस (#specification), उनके हानि-लाभ!

• क्या नया रोलिंग स्टॉक बनाने की नीति #MSME फ्रेंडली है?

• मधेपुरा-मढ़ौरा का अवलोकन-रेल ने क्या खोया और किसने क्या पाया!

• क्यों मधेपुरा इंजन की स्पेसिफिकेशन पर और 12000 एचपी के इंजन नहीं आएंगे। इसकी स्पेसिफिकेशन में परिवर्तन का क्या कारण रहा!

• #IRMS-स्टेकहोल्डर रिव्यू !

• इमोशनल इंटेलिजेंस एवं अन्य पहलू!

पाठकों की भारी डिमांड पर:

॰ #KMG का स्टेटस, और वह जानकारी कि कैसे इन लोगों ने स्वयं और अपने-अपने परिवार को लाभ पहुंचाया!

॰ कैसे #RDSO की पोस्टिंग से खिलवाड़ कर रेल के बाबू मंत्रियों को बरगलाते हैं और उनके हाथ ब्रह्म-हत्या का पाप लगा देते हैं!

॰ कैसे #KMG cartelisation की रीढ़ रही है!

॰ Advisor साहब की पुस्तक के रिव्यू के अगले पार्ट्स!

॰ वर्तमान #KMG के अचीवमेंट्स, उनके डटे रहने के कारण!

॰ सिग्नल कार्टेल!

उलटी गंगा का बहाव

• कैसे माननीय मोदी जी के पूर्व मंत्रियों के निर्णयों को धता बताते हुए रेलवे बोर्ड का क्रियाकलाप – रेलवे बोर्ड अब छोटा नहीं, इसका विस्तार हो रहा है!

• कैसे एक ही सर्विस के पांच अधिकारियों का रेलवे बोर्ड में ही प्रमोशन!

• कैसे #AIDS के एक अधिकारी 15 दिन में ऑर्डर कैंसिल करवाकर उसी दिन अपनी पोस्ट सहित रेलवे बोर्ड में चले जाते हैं!

• क्या रेल से नौजवान रोजगार की उम्मीद कर सकते हैं?

• गंदे स्टेशन, बदबूदार ट्रेन: #ENHM – क्यों पुनरावलोकन की आवश्यकता है!

• प्लेटफार्म शेल्टर के नीचे इलेक्ट्रोक्यूशन – क्या हुआ और क्यों रेलवे बेबस है?

• क्या रेल शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए तैयार है?

• रेल में विजिलेंस विभाग !…

पहली कड़ी में विशेष: रेलवे बोर्ड में नेतृत्व परिवर्तन के मद्देनजर और मांगे गए समय से दोगुना समय देकर अब सर्वप्रथम #KMG_2.0 का आरंभ मंत्री जी को उनके मध्यस्थ के जरिए 22.12.2022 को भेजे गए, फिर 10.01.2023 को सीधे भेजे गए उस पत्र से की जाएगी, जिसमें उन्हें वह कुछ आवश्यक मुद्दे बताए गए थे जिनमें अपेक्षा थी कि व्यवस्था के हित में वह कुछ पुख्ता कदम उठाएंगे, परंतु मंत्री जी ने पूरी तरह निराश किया – क्रमशः जारी…