अहमदाबाद में हो रहा है वेस्टर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का 99वां जोनल वार्षिक अधिवेशन

अहमदाबाद : वेस्टर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (डब्ल्यूआरईयू) का दो दिवसीय 99वां जोनल वार्षिक अधिवेशन शनिवार-रविवार, 21-22 दिसंबर 2019 को न्यू रेलवे कॉलोनी इंस्टीट्यूट, फुटबॉल ग्राउंड, समुदाय भवन के पास, साबरमती में आयोजित किया गया है।

इस मौके पर ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) एवं नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ ऐक्शन (एनजेसीए) के राष्ट्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, जीएम/प.रे./म.रे. संजीव मित्तल, डीआरएम/अहमदाबाद दीपक कुमार झा तथा डब्ल्यूआरईयू के जोनल महामंत्री जे. आर. भोसले, डब्ल्यूआरईयू के अध्यक्ष आर. सी. शर्मा, एनडब्ल्यूआरईयू के महामंत्री मुकेश माथुर मुख्य वक्ता होंगे।

कार्यक्रम:

◆ 21 दिसंबर सुबह 10 बजे महिला सम्मेलन
◆ दोपहर 14.30 बजे साबरमती, धर्मनगर रेलवे स्टेशन से सभास्थल तक रैली
◆ शाम 16.30 बजे फुटबॉल ग्राउंड पर सभा तथा प्रमुख नेताओं का संबोधन
◆ 22 दिसंबर को प्रतिनिधि सत्र
◆ 17.00 बजे समापन होगा

अधिवेशन के दौरान 21 दिसंबर को रात में और 22 दिसंबर को दिन में सहभोज का प्रबंध किया गया है।

इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों सहित विभिन्न जोनों एवं मंडलों से अन्य नेताओं के बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है।

इस मौके पर एआईआरएफ/एनसीजेए के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा तथा डब्ल्यूआरईयू के महामंत्री जे. आर. भोसले, अध्यक्ष आर. सी. शर्मा के साथ 21 दिसंबर को 13.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।