रक्तदान कर मानवता की सेवा के लिए प्रेरणा बने महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र

चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक एडवांसमेंट हो चुके हैं, मगर रक्त का सिंथेटिक रूप अब तक नहीं बन पाया है, इसलिए लोगों की जान बचाने हेतु हम सभी को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। जो लोग स्वस्थ्य हैं, वह समय-समय पर ब्लड बैंक जाकर स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें! -महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे

विजय शंकर, ब्यूरो प्रमुख/गोरखपुर

“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर के तत्वावधान में गुरुवार, 21 जुलाई, 2022 को रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्र ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक एडवांसमेंट हो चुके हैं, लेकिन रक्त एक ऐसी वस्तु है जिसका सिंथेटिक रूप नहीं बन पाया। इसलिए हम सभी को, लोगों की जान बचाने हेतु स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को रक्त दिया जा सके। महाप्रबंधक ने कहा कि जो लोग स्वस्थ्य हैं, वे समय-समय पर ब्लड बैंक जाकर स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री मिश्र ने रक्तदान कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ बी. एन. चौधरी, मुख्य कारखाना प्रबंधक योगेश मोहन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों सहित 111 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

इस रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ बी.एन. चौधरी की देख-रेख में गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेंट सेंटर के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ रेल अधिकारी तथा ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ अनिता शर्मा ने किया।

फोटो परिचय(ऊपर): आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र। 

फोटो परिचय: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के सभी विभाग प्रमुखों के साथ महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र।

#Blood_Donation #GMNER #PCMDNER #LNMHGKP #NERailway