31 मई को 35000 स्टेशन मास्टरों का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर जाने का निश्चय
एकता ही हमारी ताकत है, और हम अपनी मांगें मनवाकर ही रहेंगे! -कुमार कुंदन
मुंबई: पूरे भारतीय रेल के 35,000 स्टेशन मास्टरों ने अपनी विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आगामी 31 मई को “ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (ऐस्मा) के निर्देशानुसार “सामूहिक अवकाश” लेकर “काम बंद हड़ताल” करने का निश्चय किया है। पूरे देश में रेल का पहिया थम सकता है।
ऐस्मा, मुंबई मंडल के कोषाध्यक्ष कुमार कुंदन ने बताया कि हम स्टेशन मास्टरों की सभी मांगें न्यायोचित और उचित हैं, जैसे–
1. रात्रि भत्ता की पुनर्बहाली।
2. स्टेशन मास्टर कैडर में खाली पदों पर शीघ्र बहाली जो पिछले कई वर्षों से बंद है।
3. गाड़ियों के संचालन जैसे संवेदनशील कार्य करने में काफी तनाव रहने के कारण “तनाव या जोखिम के लिए विशेष भत्ता (स्ट्रेस अलाउंस)” का भुगतान इत्यादि।
उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन के साथ बातचीत के कई असफल दौर होने के बाद और अनेकों बार धरना-प्रर्दशन करने के बाद भी जब प्रशासन और सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, तब स्टेशन मास्टरों द्वारा हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा अगर हमारी समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है, तो ऐस्मा आम जनता से अनुरोध करती है कि 31 मई को रेल में यात्रा करने से परहेज करे, अन्यथा उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि एकता ही हमारी ताकत है, और हम अपनी मांगें मनवाकर ही रहेंगे!
#AISMA #StationMaster #Strike #IndianRailway