पूर्वोत्तर रेलवे में पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण

गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन संबंधी परिवादों के त्वरित निस्तारण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में 5 मई, 2022 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इसी प्रकार का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों – लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर – में भी पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी पेंशन अदालत में या उसके बाद भी पेंशन संबंधी परिवादों के निस्तारण हेतु उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन का यह प्रयास है कि सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को समय पर समापक भुगतान कर दिया जाए। प्रत्येक माह जो रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनका समय पर समापक भुगतान किया जा रहा है।

उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय वी. के. द्विवेदी ने कहा कि पेंशन अदालत में आए अधिकतम मामलों का समाधान कर दिया गया है, जिनका समाधान नहीं हो पाया है उस पर कार्यवाही की जा रही है और उनका निपटारा भी शीघ्र कर दिया जाएगा। पेंशन अदालत में प्रत्येक पेंशनर को उनके आवेदन पर किए गए समाधान से उन्हें अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर संजय कुमार, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित श्रीमती गुरजीत कौर, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय, बसंत लाल, मुख्यालय, लेखा एवं कार्मिक के पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पेंशन अदालत में आए पेंशन संबंधी मामलों का निस्तारण किया गया।