सीआरएस ने किया नए विद्युतीकृत खजुराहो-ईशानगर रेलखंड का निरीक्षण

प्रयागराज ब्यूरो/झांसी: रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र लतीफ खान द्वारा सोमवार, 7 मार्च 2022 को खजुराहो-ईशानगर रेलखंड के नए विद्युतीकृत कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अंतर्गत ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, ओएचई वायरिंग, खंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन, सिग्नल इंस्टालेशन आदि का गहन निरीक्षण हुआ। सीआरएस द्वारा उक्त खंड में 110 किमी प्रति घंटा की गति से विद्युत इंजन द्वारा गति परीक्षण भी किया गया।

उल्लेखनीय है कि झांसी मंडल के ज्यदातर भाग विद्युतिकृत हैं, शेष बचे ईशानगर-उदयपुरा ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है।

खजुराहो-ईशानगर रेलखंड 56 किमी का है, जिसमें विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया गया है। उक्त खंड में अब महोबा-खजुराहो-ईशानगर के मध्य 120 किमी खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। ईशानगर से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है।

विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है। इसके उपयोग से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आती है, जो कि पर्यावरण के लिए लाभप्रद है।

निरीक्षण के दौरान सीआरएस के साथ मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर सतीश कोठारी, सीईडीई संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-द्वितीय अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) अमित गोयल, उप मुख्य विद्युत् अभियंता (कोर) एस.एन.राय सहित अन्य अधिकारीगण, निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

#CRS #Inspection #Electrification