जिन गाड़ियों में यात्रियों का दबाब ज्यादा है, उनमें अतिरिक्त कोच लगाए जाएं -सीआरबी
पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से डोर-टू-डोर डिलीवरी करने का निर्देश
चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड ने की पूर्वोत्तर रेलवे पर रेल राजस्व में वृद्धि हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा
गोरखपुर ब्यूरो: चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड विनय कुमार त्रिपाठी ने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा, अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, सभी विभाग प्रमुखों तथा तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाप्रबंधक सभागार में 6 मार्च, 2022 को रेल राजस्व में वृद्धि हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।
चेयरमैन, रेलवे बोर्ड श्री त्रिपाठी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन गाड़ियों में यात्रियों का दबाब ज्यादा है, आवश्यकता के अनुसार उनमें अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। पार्सल यातायात को बढ़ावा देने के लिए चेयरमैन, रेलवे बोर्ड ने डोर-टू-डोर डिलीवरी हेतु योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेल राजस्व में वृद्धि के लिए अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों के जमीनी कार्यान्वयन पर बल दिया।
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा ने कहा कि चेयरमैन/सीईओ/रेलवे बोर्ड श्री त्रिपाठी द्वारा रेल राजस्व में वृद्धि हेतु दिए गए सुझावों का पूर्णतः पालन किया जाएगा।
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से रेल राजस्व बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से लोड होने वाली सामग्रियों का विस्तार से विवरण दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे पर बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाए जा रहे टिकट जांच अभियान से अभी तक ₹89 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई है और इस वित्त वर्ष के अंत तक इस मद से ₹100 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि पार्सल हैंडलिंग के लिए अतिरिक्त स्टेशनों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होेंने कहा कि रेल उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार सुविधा प्रदान करने के लिए नये गुड्स शेड विकसित किये जा रहे हैं।