पूर्वोत्तर रेलवे पर लंबित कोर्ट केसेस का निस्तारण शीघ्रता से किया जाए -शशि प्रकाश सिंह

गोरखपुर ब्यूरो: एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया शशि प्रकाश सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे पर होने वाले कोर्ट केसेस की समीक्षा हेतु विधि अधिकारियों एवं केसेस से संबंधित अधिकारियों तथा मुख्य विधि सहायकों के साथ गोरखपुर मुख्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/विधि, हाजीपुर सुश्री गरिमा श्रीवास्तव, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन नुरूद्दीन अंसारी, मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल रफीक अहमद अंसारी, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम अनिल कुमार, वरिष्ठ विधि अधिकारी/मुख्यालय आर.एन.मिश्र, तीनों मंडलों के विधि अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं विधि सहायक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया शशि प्रकाश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए विधि अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर लंबित कोर्ट केसेस का निस्तारण शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय एवं केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में दायर नए वादों में भारत सरकार द्वारा जारी सेंट्रल गर्वनमेंट एडवोकेट पैनल के अधिवक्ताओं का नामांकन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जहां तक पुराने लम्बित वादों का सवाल है, उन्हें पुराने रेल पैनल के अधिवक्ताओं द्वारा संचालित किया जाएगा अथवा भारत सरकार द्वारा जारी सेंट्रल गर्वनमेंट एडवोकेट पैनल के माध्यम से किया जाएगा, इसका निदान शीघ्र कर लिया जाएगा।

एडवोकेट श्री सिंह ने कहा कि विधि से संबंधित मामले देखने वाले रेलवे के विधि अधिकारियों एवं रेलवे के अधिवक्ताओं को केसेस की अच्छी तैयारी कर कोर्ट में प्रस्तुत करना चाहिए, जिससे रेलवे के पक्ष में निर्णय मिलनेे में मदद मिलेगी।

अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि नए सेंट्रल गर्वनमेंट एडवोकेट पैनल में अच्छे अधिवक्ताओं का नामांकन करना उचित होगा, क्योंकि लोअर कोर्ट, कैट एवं हाईकोर्ट में विभिन्न स्तरों पर रेलवे के विरुद्ध मुकदमा होने से रेलवे का विकास कार्य बाधित होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे के विरुद्ध अवमानना मामलों एवं नीति विषयक मामलों में विशेष रुचि लेकर रेलवे के वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। विशेषतः अवमानना मामलों में हमें चूक नहीं करनी चाहिए। अपर महाप्रबंधक के रेल हितों से संबंधित सुझावों पर अमल करने का एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया ने आश्वासन दिया।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। वरिष्ठ विधि अधिकारी आर.एन. मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

फोटो परिचय: समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे अमित कुमार अग्रवाल तथा साथ में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया शशि प्रकाश सिंह।