डीआरएच झांसी में उपलब्ध हुई आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा

मंडल रेलवे चिकित्सालय (डीआरएच) झांसी में ट्रू-नैट मशीन द्वारा कोविड आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। अभी तक मरीजों कि कोविड आरटी पीसीआर जांच के लिए रेलवे चिकित्सालय में सैंपल एकत्रित करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अथवा जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाता था। इस प्रक्रिया में मरीजों को रिपोर्ट के लिए लंबी प्रतीक्षा भी करनी पड़ती थी।

कोविड की दूसरी लहर के दौरान रेलवे लाभार्थियों को इस असुविधा से राहत देने के लिए कोविड जांच हेतु ट्रू-नैट मशीन की आवश्यता महसूस की जा रही थी। इसी क्रम में रेल चिकित्सा प्रशासन के प्रयासों से डीआरएच झांसी में ट्रू-नैट मशीन की स्थापना की गई है। इस मशीन के माध्यम से मरीजों को कोविड जांच की रिर्पोट उसी दिन उपलब्ध हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि ट्रू-नैट आरटी-पीसीआर मशीन के संचालन हेतु आईसीएमआर की अनुमति आवश्यक होती है तथा इसके सभी मापदंडों को पूरा करना होता है। आईसीएमआर द्वारा निर्धारित मानकों में चिकित्सालय में माईक्रोबायोलॉजिस्ट की उपलब्धता, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण तथा पर्याप्त जगह की उपलब्धता शामिल है।

वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी / गाईकोबायोलॉजी द्वारा आईसीएमआर के सभी मापदंडों तथा अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है, इसके पश्चात आईसीएमआर द्वारा रेलवे चिकित्सालय को ट्रू-नैट आरटी-पीसीआर जांच की अनुमति प्राप्त हो गई है।

इसके अलावा पैथोलॉजी लैब को उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड पोर्टल पर भी पंजीकृत कर लिया गया है। डीआरएच झांसी में यह सुविधा अब सुचारू रूप से चालू हो गई है।

#Covid #RTPCR #Truenat #DRHJhansi