पूर्वोत्तर रेलवे: महाप्रबंधक ने किया सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग का गहन निरीक्षण

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने गुरुवार, 9 दिसंबर, 2021 को प्रमुख मुख्य सिग्नल इंजीनियर कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, मुख्य सिग्नल इंजीनियर अनिल कुमार वर्मा, मुख्य संचार इंजीनियर पी. के. राय, सिग्नल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं उप महाप्रबंधक/सामान्य के. सी. सिंह उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने इलेक्ट्रानिक इंटरलाॅकिंग का सिमुलेटर देखा, जिस पर परसेंडी रेलवे स्टेशन का पैनल दर्शाया गया था। महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि स्टेशनों पर लगे डीजल जनरेटर सेटों के आवश्यकता की समीक्षा की जाए तथा कार्यों में प्रक्रियात्मक विलंब को रोका जाए।  उन्होंने कहा कि सिग्नल विफलताओं में और सुधार किया जाए ताकि गाड़ियों का सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन हो सके और गाड़ियों के विलंबन (डिटेंशन) में कमी आए।

प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सिग्नल विभाग की भावी योजनाओं, क्रिया-कलापों, वर्तमान स्थिति एवं सिग्नल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से महाप्रबंधक को अवगत कराया।

श्री मिश्रा ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी उपयुक्त 295 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य योजना एवं कार्य पद्धति से सिग्नल विफलता में लगभग 22 प्रतिशत का सुधार हुआ है। रिले विफलता को रोकने के लिए टेस्ट पैनल लगाए गए हैं एवं सिग्नल कारखाना, गोरखपुर छावनी के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने यह बताया कि सिगनल कारखाने में मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक प्वाइंट मशीन, रिले, स्लाइडिंग बूम बनाने का कार्य किया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के कार्य-कलापों के बारे में भी महाप्रबंधक को विस्तृत जानकारी दी।

फोटो परिचय (ऊपर): सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी। उनके साथ हैं प्रमुख सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण।

#GMNER #NERailway #PCSTE #Signal #Telecoom #IndianRailways