सुनीत शर्मा, अध्यक्ष एवं सीईओ, रेलवे बोर्ड ने की मध्य रेलवे के कार्यों की समीक्षा
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ, सह भारत सरकार के पदेन प्रमुख सचिव सुनीत शर्मा ने सोमवार, 8 नवंबर 2021 को मध्य रेल के अपने निरीक्षण के दौरान मध्य रेल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्टेशन रिडेवलपमेंट परफॉर्मेंस की समीक्षा की। बैठक के दौरान मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
इससे पूर्व अध्यक्ष एवं सीईओ ने प्लेटफार्म नं. 18 पर सीएसएमटी स्टेशन रिडेवलपमेंट प्लान का अवलोकन किया, जहां मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के विकास की जानकारी दी। प्रस्थान और आगमन कॉनकोर्स, यात्री होल्डिंग क्षेत्र, उपनगरीय और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए दो अलग-अलग नोड, निर्बाध पहुंच और चलने की क्षमता आदि के लिए सभी मौसम की छत तथा वितरित प्रविष्टियां सीएसएमटी स्टेशन के विकास का निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने मध्य रेल के प्रदर्शन की समीक्षा की और अप्रैल-अक्टूबर 2021 के दौरान मध्य रेल द्वारा प्राप्त 41.02 मिलियन टन की अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई, अप्रैल-अक्टूबर के दौरान 174.40 करोड़ रुपये के पार्सल राजस्व में शीर्ष स्थान बनाए रखने में व्यवसाय विकास इकाईयों के प्रदर्शन की सराहना की।
उन्होंने अधिकारियों से व्यापारियों, व्यापारियों और डीलरों को अपने माल को जल्दी से जल्दी पहुँचाने के लिए आसान पहुँच प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होंने किसान रेल के सफल परिचालन की भी सराहना की, जिससे क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की खराब होने वाली उपज के लिए उन्हें बड़े बाजारों के साथ अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान रेल ग्रामीण महाराष्ट्र के लोगों के लिए विकास और समृद्धि का इंजन बन गई है।
सीआरबी सुनीत शर्मा ने दोहराया कि संरक्षा हमारा “मिशन क्षेत्र” होना चाहिए और अधिकारियों से अधिक फील्ड निरीक्षण करने पर बल दिया। मध्य रेल पर विद्युतीकरण, दोहरीकरण, स्टेशन विकास और अन्य ढ़ांचागत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने माल ढुलाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी अधिकारियों को बधाई दी।
इस मौके पर रवि अग्रवाल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एमआरवीसी ने भी एमआरवीसी परियोजनाओं पर प्रस्तुति दी।
#CRB #SuneetSharma #RailwayBoard