सीबीआई को खुली छूट

अब रेलवे के कदाचारी और भ्रष्ट अधिकारियों की खैर नहीं है, क्योंकि पीएमओ, एचएमओ और रेल मंत्रालय की तरफ से सीबीआई को खुली छूट दे दी गई है कि ऐसे अधिकारियों की धर-पकड़ की जाए जो न केवल विकास में बहुत बड़ी बाधा हैं, बल्कि सरकार की छवि को भी कलंक लगा रहे हैं।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इतिहास में शायद पहली बार सीबीआई डायरेक्टर को रेल भवन में बुलाकर किसी रेलमंत्री ने सीबीआई को भ्रष्ट रेल अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की खुली छूट दी है। यह महत्वपूर्ण काम पहली बार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है।

उल्लेखनीय है कि अश्विनी वैष्णव द्वारा रेल मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद पिछले एक-डेढ़ महीने के अंतराल में ही कई बड़े रेल अधिकारी सीबीआई की गिरफ्त में आए हैं। इनमें पूर्व पीसीएमई/आईसीएफ कठपाल सहित वर्तमान में पीसीई/आरसीएफ कपुरथला सुरेश चंद मीणा और एफए एंड सीएओ/कंस्ट्रक्शन, दक्षिण पूर्व रेलवे विनिता मित्रा भी शामिल हैं।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को इस सराहनीय कदम के लिए बधाई!

Also Read: “CBI arrests PCE/RCF Kapurthala for graft

#AshwiniVaishnaw #IndianRailways #CBI #Corruption #CorruptOfficials